Loading

20 January 2011

कांग्रेस की काली परम्पराएं आज भी जारी : लक्की चौधरी

सिरसा
    इनैलो श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लक्की चौधरी ने कहा है कि नेहरू काल से ही देश के नौजवानों को बेरोजगारी, महंगी शिक्षा, भुखमरी और गरीबी की सौगातें कांग्रेस की ओर से दी जा रही हैं तथा कांग्रेस ने अपनी यह काली परम्पराएं आज तक जारी रखी हैं। आज यहां जारी प्रेस ब्यान में यह आरोप लक्की चौधरी ने कांग्रेस पार्टी पर लगाए। उन्होंने कहा कि मजदूर वर्ग में पैदा हुए दर्दनाक हालात के लिए कांग्रेस द्वारा देश की आजादी के बाद से लागू की जा रही नीतियां ही जिम्मेदार हैं और जब-जब कांग्रेस ने देश या प्रदेश में सत्ता सम्भाली है तब-तब महंगाई की बढ़ोतरी ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़कर गरीबों का जीना मुहाल कर दिया है। इनैलों श्रमिक नेता ने कहा कि कांग्रेस ने देश की लोकतांत्रिक मान्यताओं को सर्वाधिक क्षति पहुंचाई है और यह देश के सबसे बड़े स्वार्थी राजनेताओं का टोला बनकर रह गई है। श्री चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मजदूरों के हित में एक भी फैसला नहीं लिया है उल्टे ठेका प्रथा को बढ़ावा देकर ठेकेदारों को मजदूरों का शोषण करने की खुली छूट दे दी गई है। उन्होंने कहा कि श्रम कानूनों के उल्लंघन में प्रदेश ने पूरे देश को पीछे छोड़ दिया है जिससे प्रदेश का मजदूर वर्ग कांग्रेस सरकार के अमानवीय व्यवहार से दुखी है। लक्की चौधरी ने कहा कि सिरसा जिला में भी श्रम कानूनों की लगातार उड़ाई जा रही धज्जियों से यहां का मजदूर वर्ग दयनीय हालत में हैं और वह इनैलो की नीतियों में अपने हितों को सुरक्षित समझता है। उन्होंने कहा कि जिला में इनैलो श्रमिक प्रकोष्ठ मजदूरों को लामबन्द कर आन्दोलन शुरू करेगी और कांग्रेस की कमेरे वर्ग के विरूद्ध उठाए जा रहे कदमों पर अंकुश लगाएगी।
जारीकर्ता
लक्की चौधरी,जिला प्रधान
मो. 9812410300

No comments:

Post a Comment