Loading

14 February 2017

फ्री कैंसर जांच कैंप एवं कैंसर जागरुकता अभियान का आयोजन 15 से 19 फरवरी तक

कालांवाली, 14 फरवरी। उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ की प्रेरणा से सेठ प्रकाश चंद सुरतिया की सालाना बरसी के उपलक्ष्य में सुरतिरया ट्रस्ट द्वारा एजेजेएफ सिंह चैरिटेबल हस्पताल के तत्वावधान में 15 फरवरी से 19 फरवरी 2017 तक प्रात: 10 बजे से सांय 4 बजे तक सेठ प्रकाश चंद सूरतिया चैरिटेबल ट्रस्ट नजदीक रिलायंस पैट्रोलपंप रोड़ी रोड़ कालांवाली में फ्री कैंसर जांच कैंप एवं कैंसर जागरुकता अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ अनुशासन समिति भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. गणेशीलाल करेंगे।
यह जानकारी देते हुए श्री गुरदीप सिंह प्रधान एजेजेएफ चैरिटेबल हस्पताल ने बताया कि फ्री कैंसर जांच केंप में स्तन कैंसर, फेफड़ों, बच्चेदानी, सरवाइकल, मुख कैंसर व रक्त की जांच की जाएगी। इस कैंप में तपोवन ट्रस्ट गंगानगर की टीम द्वारा विशेष जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति अवश्य जांच करवाएं। इस कैंप में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा जांच पड़ताल की जाएगी तथा तीन दिन की उपलब्ध दवाईयां भी मुफ्त प्रदान की जाएगी। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि वे अपने आस पड़ोस के मौहल्लों में इस प्रकार का कोई रोगी हो तो उन्हें इस बारे प्रेरित करें ताकि कैंप में आकर जांच पड़ताल करवाएं।

No comments:

Post a Comment