सिरसा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि पं. होशियारी लाल शर्मा ने गत् रात्रि सुभाष चौक पर स्थित जामा मस्जिद में बंगाली मुजद दीदीया कमेटी की ओर से आयोजित ईद-ए-मिलादून नबी जलसा के मौके पर पहुंचकर मुसलमान भाईयों को मुबारकबाद दी। इस मौके पर श्री शर्मा ने लोगों से आपसी भाईचारा कायम करने की अपील करते हुए कहा कि मुल्क की एकता व शांति के लिए हमें मिलकर काम करना चाहिए। इससे पहले जलसे में पहुंचने पर श्री शर्मा का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। श्री शर्मा के साथ कांग्रेस ब्लाक शहरी प्रधान भूपेश मेहता, हरीश सोनी, भोला जैन, संत लाल गुंबर, सुभाष सोनी भी पहुंचे। जलसे की शुरूआत जामा मस्जिद के ईमाम मो. हनीफ कुरैशी ने ब्यान के साथ की। इसके बाद शेखुल हदीम आलीसा यूनीवर्सिटी कलकत्ता से पहुंचे हजरत मौलान मुफ ती अलहाज महमुदूर रहमान साहब कासमी (फारीमुत तहसील दारूल उलूम देवबंद) ने उलेमाए किराम पढ़ा। उनके अलावा खतीबे असर हजरत मौलाना निजामुद्दीन साहब और हजरत मौलाना मो. अब्बास सिद्दीकी (फुरफुरा शरीफ) ने भी किराम पढ़े। इस मौके पर हरियाणा मुस्लिम खिदमत सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हजी युसूफ खान मलिक, मुख्य नियंत्रक ताज मोहम्मद मिर्जा, जाफर खान मलिक, मेघा खान बंगाली, अनारूल, मुर्शफ, नूर मोहम्मद, नासीर मुल्ला, समीर, गुलजार, रशीद, ईस्लाम बंगाली व अन्य मुसलमान मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment