सिरसा
जिला पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर जूआं खेलने, सट्टा खाईवाली करने तथा शराब तस्करी करने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किए गए लोगों के विरूद्ध सम्बन्धि थानों में अभियोग दर्ज कर दिए है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने गश्त के दौरान छापामारी करते हुए 3 लोगों को कस्बा ऐलनाबाद से सार्वजनिक स्थल पर जूआ खेलते काबू किया है। पकड़े गए लोगों के कब्जे से 830 रूपए की जूआ राशि व ताश की गट्टी बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान ऐलनाबाद निवासी अमनदीप पुत्र लक्ष्मण दास, मागेंराम पुत्र भादरराम व अमरीक सिंह पुत्र लाभ सिंह निवासी टिब्बी के रूप में हुई है।
जिला की रोड़ी पुलिस ने महेन्द्र सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी रोहण को सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 515 रूपए की सट्टा राशि के साथ काबू कर लिया। रोड़ी पुलिस ने ही एक अन्य मामले में गांव रोहण से ही चरणजीत पुत्र सुख्खा सिंह को 510 रूपए की सट्टा राशि के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं कालांवाली पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में अमृतपाल पुत्र लक्ष्मणदास निवासी कालांवली को 170 रूपए की सट्टा राशि के साथ काबू कर लिया। शहर सिरसा पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर हुड़दगबाजी करने के आरोप में दो लोगों को टाऊन पार्क क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान नरेन्द्र पुत्र राम सिंह निवासी डबवाली रोड़ व राकेश पुत्र खेमचन्द निवासी रेलवे कालोनी के रूप में हुई है। जिला की डिंग पुलिस ने देसराज पुत्र मुन्शीराम निवासी सगंरसाधा को 8 बोतल देसी शराब के साथ जबकि रघबीर सिंह पुत्र श्रीराम निवासी कुकड़थाना को 7 बोतल देसी शराब के साथ काबू कर लिया। कालांवाली पुलिस ने सेवक सिंह पुत्र साधू राम को 7 बोतल देसी शराब के साथ काबू कर लिया है।
जिला की रोड़ी पुलिस ने महेन्द्र सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी रोहण को सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 515 रूपए की सट्टा राशि के साथ काबू कर लिया। रोड़ी पुलिस ने ही एक अन्य मामले में गांव रोहण से ही चरणजीत पुत्र सुख्खा सिंह को 510 रूपए की सट्टा राशि के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं कालांवाली पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में अमृतपाल पुत्र लक्ष्मणदास निवासी कालांवली को 170 रूपए की सट्टा राशि के साथ काबू कर लिया। शहर सिरसा पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर हुड़दगबाजी करने के आरोप में दो लोगों को टाऊन पार्क क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान नरेन्द्र पुत्र राम सिंह निवासी डबवाली रोड़ व राकेश पुत्र खेमचन्द निवासी रेलवे कालोनी के रूप में हुई है। जिला की डिंग पुलिस ने देसराज पुत्र मुन्शीराम निवासी सगंरसाधा को 8 बोतल देसी शराब के साथ जबकि रघबीर सिंह पुत्र श्रीराम निवासी कुकड़थाना को 7 बोतल देसी शराब के साथ काबू कर लिया। कालांवाली पुलिस ने सेवक सिंह पुत्र साधू राम को 7 बोतल देसी शराब के साथ काबू कर लिया है।
No comments:
Post a Comment