Loading

26 January 2011

खिलाडिय़ों एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा

सिरसा
            जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव श्री प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 161 व्यक्तियों, खिलाडिय़ों एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर समारोह के मुख्यातिथि श्री प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा जिला के स्वतंत्रता सेनानियों का भी सम्मान करेंगे।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री सी जी रजिनीकांथन ने बताया कि जिला के विभिन्न विभागों के 28 अधिकारी/ कर्मचारियों को, 15 निजि क्षेत्र, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा 118 खेल जगत की प्रतिभाओं को  सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिकारी वर्ग में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा किरण ग्रोवर, जिला बागवानी अधिकारी डा. आत्म प्रकाश, राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यकारी अभियंता श्री ए.के गोयल, उपमंडल अभियन्ता अजीत सिंह, कनिष्ठ अभियंता परमजीत सिंह, सोहनलाल, के.सी कंबोज, बुद्ध सिंह, जिला जेल अधीक्षक श्री जे.एस सेठी, सहायक परियोजना अधिकारी श्री चरणजीत सिंह, सहायक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग नियंत्रक अशोक बंसल, सीएमके कॉलेज कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती विजया तोमर को उनकी प्रशंससनीय सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र देकर मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सहायक सब इंस्पैक्टर राजाराम तथा कुलभूषण, सर्वशिक्षा अभियान के जिला समन्वयक श्री बलहीर सिंह, सहायक परियोजना समन्वयक नरेंद्र सिंह,  ऐलनाबाद पुलिस विभाग के श्री रोहताश एवं जोगेंद्र सिंह, राजकीय विद्यालय के जेबीटी अध्यापक श्री ब्रिजेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के क्लर्क श्यामचंद, हरियाणा रोडवेज के चालक सुंदर लाल, कंडक्टर रामकुमार, श्रवण वाणी विकलांग कल्याण केंद्र के लिपिक विजय कुमार, सिकंदरपुर स्कूल के एस.एस के अध्यापक नरेश ग्रोवर, बड़ागुढ़ा के हिंदी अध्यापक मदन वर्मा, रंधावा के विज्ञान अध्यापक विजय मोहन व सामाजिक विज्ञान के चिरंजीलाल तथा डीडीए के क्षेत्रीय कर्मचारी रणजीत सिंह को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
    उपायुक्त ने बताया कि निजी क्षेत्र में सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संगठनों को भी मुख्यातिथि द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा जिनमें सुरेश कुमार को सिरसा अनाज मण्डी में जीनस की बोली को व्यवस्थित ढंग से करवाने, विजय कुमार तथा वजद खान को चतरगढ़ पट्टी के जलघर में जीप गिर जाने से उसके चालक की जान बचाने के लिए, संजीव जैन, सुशील कंदोई, तेजेन्द्र मितल, अरूण मैहता तथा वेद गोयल को समाज कल्याण के कार्याे में प्रशासन का सहयोग करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत बणी को 2009 में लिंगानुपात में सुधार कार्य के लिए तथा होशियार चंद, श्री सुखविंद्र सोनी, अमित चुघ, डा.यशपाल सिंगला, सुभाष बजाज, प्रवीण दुआ को सड़क सुरक्षा के लिए जिला पुलिस के सहयोग के लिए सम्मानित किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक पाने तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 17 खिलाडिय़ों, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक पाने तथा उत्$कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ-साथ विभिन्न राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले शाह सतनाम स्कूल के 35 लड़कों व 17 लड़कियों को भी  मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा । इसी प्रकार भारत स्काउट्स एवं गाइडस के 17 स्वर्ण पदक विजेता, 12 रजत पदक विजेता तथा 10 कांस्य पदक विजेता खिलाडिय़ों को कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
    उपायुक्त के अनुसार  राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले  6 जूडो खिलाड़ी, 4 किक्रेट खिलाड़ी भी सम्मानित किए जाएंगे। इसके अलावा, गन शूटिंग में शाह सतनाम जी ब्वाजय स्कूल के 5 खिलाड़ी, टग आफ वार के 13 खिलाड़ी, जूडो के 5 खिलाड़ी, नेटबाल के 3, वॉलीबाल के 4 खिलाड़ी, हॉकी व फुटबाल के  2-2 खिलाड़ी तथा स्वीमिंग का एक खिलाड़ी मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल की जूडो की11 खिलाड़ी, हैंडबाल की दो, वॉलीबाल की 3, तीरअंदाजी की एक खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment