Loading

26 January 2011

मतदाता दिवस व गणतंत्र दिवस मनाया

. ओढ़ां  न्यूज
    खंड के गांव तारुआना में गांव के सरपंच राजेंद्र सिंह लीला ने मतदाता दिवस के अवसर पर गांव के नए मतदाताओं को पहचानपत्र वितरित किए। इस अवसर पर 26 जनवरी के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित गीत व तराने और चुटकुले तथा भंगड़ा आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सरपंच राजेंद्र सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कक्षा दसवीं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी नकद पुरस्कार राशी प्रदान करके सम्मानित किया। इस अवसर पर सरपंच ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी पर हमें हमारे देशभक्तों को याद करते हुए दनका कृतज्ञ होना चाहिए क्योंकि उन्होंने हमारे देश को स्वतंत्र करवाने हेतु अपनी कुर्बानियां दी। नए मतदाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने मत का प्रयोग समझदारी के साथ करते हुए अपने गांव के सरपंच पंच और राज्य के विधायक व लोकसभा सदस्य का चुनाव अपने गांव, राज्य और देश के हित में करें। इस अवसर पर मुख्याध्यापक सहित स्टाफ के सभी लोग व ग्राम पंचायत सदस्य तथा काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
 
ओढ़ां। तारुआना में स्कूली बच्चों को सम्मानित करते सरपंच राजेंद्र सिंह।

No comments:

Post a Comment