Loading

26 January 2011

ख्योवाली में मनाया गया मतदाता दिवस

 ओढां  न्यूज.
   खंड के गांव ख्योवाली में मतदाता दिवस गांव की सरपंच रीना बीरट की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर नए मतदाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के दिन आप सबको मतदाता सूची में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिसके जरिए आप गांव में पंच व सरपंच ही नहीं बल्कि अपनी पसंद का विधायक व देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा का सदस्य सांसद भी चुन सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह युवाओं को स्व. राजीव गांधी की देन है अत: आप सब सोच समझकर गांव, राज्य व देश के हित में मतदान करें। इस अवसर पर सरपंच रीना बीरट ने नए मतदाताओं को अपने हाथों से मतदाता पहचान पत्र वितरित किए। इस अवसर पर मुख्यध्यापक बृजमोहन, राजेंद्र कुमार, बीएलओ रमन बीरट, पटवारी नक्षत्र सिंह, वीरेंद्र बीरट, पंच कुलबीर, मदन लाल, असमानी देवी, राम सिंह, चिमन लाल और कृष्ण लाल सहित अनेक गणमान्य गांववासी उपस्थित थे।
 
ओढ़ां। मतदाताओं को पहचानपत्र वितरित करती सरपंच रीना बीरट।

No comments:

Post a Comment