Loading

26 January 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-26.1.2011




मुख्य समाचारः

ऽ  हरियाणा मे गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया-पंचकूला के राज्य स्तरीय समारोह में
राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया और कैथल में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने झंडा
फहराया।

ऽ  गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य पाल ने हरियाणा के ग्यारह पुलिस अधिकारियों को
उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया।

ऽ  वन विभाग के कर्मचारियों को पुलिस विभाग की तर्ज पर तरक्की मिलेगी।

ऽ  मिर्चपुर प्रकरण को लेकर चल रहा आदोंलन मुख्यमंत्री के आष्वासन के बाद समाप्त
हुआ।

राष्ट्र भर में आज बासठवंा गएतंत्र दिवस मनाया गया। हरियाणा का राज्य स्तरीय समारोह
पंचकूला में आयोजित किया गया जहंा राज्य पाल जगन्नाथ पहाड़िया ने तिरंगा फहराया और
भव्य परेड की सलामी ली। इस मौके पर  श्री पहाड़िया ने प्रदेष और देषवासियों को  प्रगति
और सम्पन्नता के लिए बधाई दी। 
उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सैनिकों की कुर्बानियों को भी याद किया। श्री पहाड़िया ने
एषियाई और कॉमन वैल्थ खेलों में देष का मान बढ़ाने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को भी
बधाई दी। 
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कैथल में तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर
पर उन्होंने लोगो को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि यह दिन देषवासियों को अनेक
कुर्बानियों के बाद हासिल हुआ है। उन्होंने प्रदेष में लोगों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी
योजनाओं की चर्चा भी की।
भिवानी में गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने और करनाल में स्वास्थ्य मंत्री गीता भुक्कल ने ध्वंजा
रोहण किया और परेड की सलामी ली। लोक निर्माण मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रोहतक में
तिरंगा लहरा कर भव्य परेड की सलामी ली , इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समूचा राष्ट्र सदैव
ही मावन स्वतंत्रता सेनानियों व देषभक्तों का ऋणी रहेगा जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राणों
की आहुति दी।
रिवाड़ी में मुख्य संसदीय सचिव रामकिषन फौजी और जींद में विधान सभा के डिप्टी स्पीकर
अक्रम खान ने तिरंगा फहरया और गोहाना रोड पर षहीद समारक पर पुष्प चढ़ा कर षहीदों को
श्रद्धासुमन अर्पित किए।
नूहं मे मुख्य संसदीय सचिव जयवीर ने, यमुनानगर में मुख्य संसदीय सचिव सुलतान सिंह
जड़ोला ने और हिसार में मंडल आयुक्त बलबीर सिंह मलिक ने राष्ट्र ध्वज फहराया। नूंह में
मुख्य अतिथि ने सांस्कृति कार्यक्रम के दौरान बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रस्तुति देने वाले
सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं को एक लाख रूपये देने की घोषणा की। अंबाला में परिवहन मंत्री
ओम प्रकाष जैन ने और सोनीपत में बिजली एवं वाणिज्य उद्योग मंत्री महेंद्र प्रताप ने घ्वजां
रोहण कर प्रदेषवासियों को गणतंत्रता दिवस पर हार्दिक षुभकामनाएं दी। विभिन्न स्थानों पर
गणतंत्रता दिवस पर समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों , उनके वारिसों तथा युद्ध वीरागनाओं एवं
पदक विजेता सैनिकों को सम्मानित किया गया।
------------------------------------
गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक बलजीत सिंह संधू तथा
पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार धवन को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान
किया गया है।
इनके अलावा चार पुलिस उप महानिरीक्षकों सहित नौ अन्य पुलिस अधिकारियों को भी उनकी
उत्तम सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में
घोषित पदक पुरस्कारों में चंडीगढ़ की रंगकर्मी नीलम मानसिंह, हरियाणा के पर्वतारोही हरभजन
सिंह, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुषील कुमार तथा  राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक
विजेता खिलाड़ी कृष्णा पूनिया को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है।
------------------------------------
वित्त एवं वन मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने घोषणा की है कि वन विभाग के कर्मचारियों को
पुलिस विभाग की तर्ज पर तरक्की दी जाएगी और उन्हें विभाग की तरफ से वर्दी भी दी
जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री की मंजूरी मिल चुकी है। कैप्टन यादव कुरूक्षेत्र में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत लोगो को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने छठे वेतन आयोग के संबंध में कर्मचारियों के सोलह सौ पच्चतर करोड़
रूपये की बकाया अंतिम किस्त इसी वर्ष अदा करने का ऐलान किया। 
------------------------------------
मिर्चपुर प्रकरण को लेकर जींद, हिसार और फतेहाबाद जिलों में सर्वखाप पंचायत की अगुवाई में
चल रहा जाट आदोंलन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा सभी मांगे माने जाने के दिए गए
आष्वासन के बाद समाप्त हो गया हैं। आदोंलनकारियों ने जगह जगह सड़को और रेल मार्गो
पर दिए जा रहे धरने उठा लिए है। जिससे यातायात  सुचारू हो गया है।
गौरतलब है कि आदोंलनकारी  मिर्चपुर मामले की विषेष जांच दल से जांच करवाने, दिल्ली से
केस और जेल में बंद आरोपियों को हिसार स्थानान्तरित करने, निर्दोष युवकों को रिहा करने
और वाल्मीकि समुदाय  के कुछ लोगो द्वारा दिए गए हल्फनामे स्वीकार करने की मांग कर रहे
थे और उन्होंने करीब ग्यारह दिनों से सड़कों और रेल मार्गो पर जाम लगा रखे थे। 
महापंचायत के 41 सदस्य कमेटी की कल षाम कैथल में मुख्यमंत्री के  साथ हुई बातचीत के
बाद कमेटी के सदस्यों ने धरने उठाने की घोषणा की थी।
------------------------------------

No comments:

Post a Comment