Loading

26 January 2011

फ़्रीडम शब्द कैसे बना और प्रचलित हुआ


फ़्रीडम का इज़हार
शायद ये अपनी आज़ादी का इज़हार कर रही हैं
हम तरह तरह की आज़ादी की बात करते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि शब्द फ़्रीडम अंग्रेज़ी के सबसे अधिक लोकप्रिय शब्दों में से एक है.
आज की बैठक में हम फ़्रीडम शब्द के साथ उड़ने की कोशिश करेंगे, कुछ तो आज़ादी का लुत्फ़ हमें भी आए. आज का हमारा शब्द है फ़्री और फ़्रीडम. आपको पूरी फ़्रीडम है कि आप इसे फ़्री होकर पढ़ें.
फ़्री़डम Freedom (Free + dom) इसके अर्थ के लिए आप को स्वतंत्रता है, हम पहले इसके लंबे से इतिहास पर नज़र डालते हैं और फिर इसके प्रयोग को देखते हैं कि कितना फ़्री होकर इसका प्रयोग किया जा रहा है.
यह शब्द ऐंग्लो-सैक्सन भाषा का है जब जर्मनिक भाषाओं से अलग होकर ऐंगेल्स और सैक्सन ने नदी पार के इलाक़े ऐंगिल-लैंड (Angle-land) में क़दम रखा और इस प्रकार वह दूसरी जर्मैनिक क़ौम से अलग हो गए. उसके बाद से अंग्रेज़ी बोलने वालों के लिए कोई भी दूसरा शब्द इस से अधिक महत्वपूर्ण नहीं रहा है.
कहा जाता है कि यह शब्द वहां की क्षेत्रीय उपज है जो कि दो शब्दों फ़्री (Free) और डूम (doom) से बना है. फ़्री का प्रयोग उस समय प्रियतम या महबूब (beloved) के लिए होता था और जो प्रिय होगा वह फ़्रेंड होगा यानी कहीं न कहीं यह फ्रेंड (Friend) शब्द से जुड़ा हुआ है. डूम का अर्थ आज ज़रा कड़ा हो चुका है लेकिन शुरू में यह न्याय से जुड़ा हुआ था और आज डीम (deem) का लगभग वही अर्थ है. तो दोनों का मतलब हुआ न्यायिक रूप से आज़ाद.
888 वर्ष पूर्व सम्राट ऑलफ़्रेड ने ख़ुद इसका प्रयोग किया. सम्राट ऑलफ़्रेड एक मात्र अंग्रेज़ शासक हैं जिनके नाम के साथ ‘ग्रेट’ लगाया जाता है. बाक़ी सम्राटों के साथ ग्रेट लगाने के लिए आप आज़ाद हैं वैसे सिकंदर, अशोक और अकबर के साथ इस शब्द का प्रयोग देखा गया है.
888 वर्ष पूर्व सम्राट ऑलफ़्रेड ने ख़ुद इसका प्रयोग किया. सम्राट ऑलफ़्रेड एक मात्र अंग्रेज़ शासक हैं जिनके नाम के साथ ‘ग्रेट’ लगाया जाता है. बाक़ी सम्राटों के साथ ग्रेट लगाने के लिए आप आज़ाद हैं वैसे सिकंदर, अशोक और अकबर के साथ इस शब्द का प्रयोग देखा गया है.
हम कहां से कहां पहुंच गए, वापस चलते हैं किंग ऑलफ़्रेड के पास जिन्होंने रोमन बोथियस की किताब ‘कंसोलेशन ऑफ़ फ़िलॉस्फ़ी’ (Consolation of Philosophy) का अंग्रेज़ी भाषा में अनुवाद करते हुए यह शब्द दिया. उन्होंने लिखा: ‘on tham hehstan freodome,’ (प्राचीन अंग्रेज़ी) यानी ‘in the highest Freedom’ यानी कि न्यायपूर्ण राज ‘सबसे बड़ी आज़ादी’ है. वह फ़ुल फ़्री़डम ‘fulne friodom’(प्राचीन अंग्रेज़ी) या ‘full Freedom’ के बारे में लिखते हैं कि जो सांसारिक लाभ नहीं चाहता है वही पूरी तरह आज़ाद है.
बहुत बाद में 14वीं शताब्दी में फ़्रांसीसी शब्द लिबर्टी (Liberty) को लगभग उसी अर्थ में अपनाया गया लेकिन फ़्री़डम अंग्रेज़ी का मूल शब्द बना रहा. यह अमरीकियों के लिए ख़ास शब्द रहा है. अब्राहम लिंकन ने कहा ‘Those who deny Freedom to others, deserve it not for themselves.’ यानी वे आज़ादी के हक़दार नहीं हैं जो दूसरों को आज़ादी नहीं देते.
मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने अपने प्रसिद्ध भाषण को समाप्त करते हुए कहा था ‘Let Freedom ring’ यानी आज़ादी को बजने दो.
फ़्री़डम (Freedom) का अर्थ और प्रयोग
पढ़ाई का लुत्फ़
ये आज़ादी कम लोगों को नसीब होती है
The condition of being Free of restraints रुकावटों से आज़ाद होने की स्थिति में जैसे Anil loves Freedom.
Liberty of the person from slavery, detention, or oppression, किसी व्यक्ति की ग़ुलामी, क़ैद और ज़ुल्म से आज़ादी, जैसे Freedom from slavery came with the passage of time.
Political independence राजनीतिक स्वतंत्रता, जैसे India attained Freedom on 15th August 1947 from British Raj.
Exemption from the arbitrary exercise of authority in the performance of a specific action; civil liberty किसी सामूहिक कार्य में सरकारी हस्तक्षेप से आज़ादी, शहरी आज़ादी, इकत्रित होने की आज़ादी, जैसे Freedom of assembly
Exemption from an unpleasant or onerous condition ख़राब स्थिति से छुटकारा, जैसे Freedom from want ज़रूरतों से आज़ादी
The capacity to exercise choice; Free will अपनी पसंद का कार्य करने की आज़ादी, अभिव्यक्ति की आज़ादी, जैसे We have the Freedom to do as we please all afternoon
Ease or facility of movement: चलने फिरने पहनने का आराम जैसे loose sports clothing, giving the wearer Freedom.
Frankness or boldness; lack of modesty or reserve: खुलापन, निर्भीकता या शालीनता की कमी जैसे the new Freedom in movies and novels
फ़्री के साथ यह भी तो आते हैं Free-living भोगविलासी, Free-lance स्वतंत्र (पत्रकार कलाकार वग़ैरह), Free-masonry गुप्त संसद, Free-ship निःशुल्कता, Free thinker स्वतंत्र विचारक, नास्तिक. आप कहेंगे कि Freedom Fighter यानी स्वतंत्रता सेनानी भी तो कुछ होता है.
The right to unrestricted use; full access: बे-रोक इस्तेमाल की इजाज़त, पुरी पैठ जैसे was given the Freedom of their research facilities.
The right of enjoying all of the privileges of membership or citizenship: किसी जगह की नाग्रिता का पूरा लाभ जैस the Freedom of the city.
A right or the power to engage in certain actions without control or interference: बिना-क़ाबू या रुकावट के किसी काम शामिल होने का हक़ या शक्ति जैसे the seductive Freedoms and excesses of the picaresque form
फ़्री (Free) से शुरू होने वाले कुछ मुहावरे
Feel Free संकोच न करना, इत्मीनान से होना
For Free मुफ़्त में, सबके लिए
Free and easy सहज, आसान
Free association भावना और चेतना का संयोगवश मिल जाना
Free enterprise स्वतंत्र व्यापार
Free fall स्वतः गिरना
Free fight खुला मुक़ाबला
Free from से मुक्त, से ख़ाली
Free from blame निर्दोष, दोषमुक्त
Free kick खेल में दंड के रूप में गेंद को मारने की खुली इजाज़त
Free love बिना शादी या बिना किसी बंधन के यौन संबंध बनाना
Free market खुला बाज़ार
Free of charge निशुल्क, मुफ़्त
Free pass सबके लिए जाने की अनुमति
Free rein पूरी आज़ादी, बिना लगाम
Free speech बोलने की आज़ादी
Free spirit आज़ाद तबियत, सारे रीति-रिवाज से आज़ाद
Free throw खेल में बिना बाधा फेंकने की इजाज़त
Free trade मुक्त व्यापार
Free up ख़ाली करना
Free vote स्वतंत्र मतदान
Free will स्वेच्छा
Give someone a Free hand खुली छूट देना
Make Free with घुल-मिल जाना
फ़्री के साथ यह भी तो आते हैं Free-living भोगविलासी, Free-lance स्वतंत्र (पत्रकार कलाकार वग़ैरह), Free-masonry गुप्त संसद, Free-ship निःशुल्कता, Free thinker स्वतंत्र विचारक, नास्तिक. आप कहेंगे कि Freedom Fighter यानी स्वतंत्रता सेनानी भी तो कुछ होता है.

No comments:

Post a Comment