सिरसा, 12 फरवरी : भारतीय संस्कृति पर हमला करने वाले किसी भी कथाकथित त्यौहार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला बजरंग दल के उपाध्यक्ष कपिल जोशी ने आज वैलेंटाइन-डे मनाने के नाम पर भोंडा प्रदर्शन करने वाले लोगों को सावधान करते हुए कहा कि यह पश्चिमी देशों की सोची-समझी साजिश है, जिसके तहत भारतीय युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे भारतीय संस्कृति व नैतिक मूल्यों में प्रगाढ़ आस्था रखते हुए हमारी संस्कृति को मजबूत करने का काम करें। कपिल जोशी ने कहा कि युवा वर्ग किसी भी सूरत में हमारे देश की अस्मिता और सम्मान पर कोई खतरा पैदा न होने दें। उन्होंने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति को महत्व देने वाले लोग बाजारवाद के शिकार हैं और अपने फायदे के लिए युवाओं को दिशाहीन करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में वैलेंटाइन-डे नाम का कोई पर्व नहीं है और इस दिन किसी प्रकार का अभद्र प्रदर्शन करने वाले लोगों को सावधान रहना चाहिए।
No comments:
Post a Comment