सिरसा। अपराध को खत्म करने की बजाय यह कोशिश रहनी चाहिए की उसे होने से पहले ही समाप्त कर दिया जाए। इसके लिए कोर्ट जाने से पहले ही मौके पर ही लोगों के झगड़ों व विवादों को हल करना चाहिए। यह बात शुक्रवार की शाम को रोहतक रेंज के आईजी पी. कामराज ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा के कार्यालय पर एक मुलाकात मे कही। इस दौरान श्री शर्मा ने पी. कामराज को पगड़ी पहनकार गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री शर्मा के कार्यालय पर पहुंचे गणमान्य लोगों से मुलाकात के दौरान श्री कामराज ने कहा कि आज समाज में लोग भ्रष्टाचार, अपराध व घोटालों को समाप्त तो करना चाहते हैं लेकिन जरूरत है एक सही लीडर की। उन्होंने कहा कि किसी भी अफसर को कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए अपने कार्यक्षेत्र में बिना किसी दबाव के कार्य करना चाहिए। सिरसा जिले में अपने पूर्व कार्यकाल को याद करते हुए श्री कामराज ने कहा कि सिरसा में बिताए गए क्षण उन्हें आज भी याद हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले के मुकाबले और भी सुदृढ़ हुई है । हरियाणा पुलिस को देश की बेहतरीन पुलिस फोर्स में गिना जाता है। आईजी कामराज की सादगी की तारीफ करते हुए होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था को बरकरार रखने में श्री कामरान जैसा अफसर यदि हर क्षेत्र में हो तो प्रदेश में अपराध व अपराधियों का अंत हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला के लोग आईजी कामराज के कार्य करने की शैली की तारीफ आज भी करते नहीं थकते। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, भूपेंद्र धर्माणी, जिला व्यापार मंडल के प्रधान हीरा लाल शर्मा, हरा चारा यूनियन प्रधान राम स्वरूप, हरीश सोनी, श्याम बजाज, राम अवतार हिसारिया, संत लाल गुंबर, राज कुमार शर्मा, वीरेद्र गुप्ता, राजेश शर्मा, चंद्र भान गोयल, भोला जैन, संजय शर्मा, तिलक चंदेल, प्रताप भोलूसरिया, कैलाश रानी, मोदी सैनी, राजरानी जिंदल सहित अनेक लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment