Loading

13 February 2011

मांगेराम ने किया गांव का नाम रोशन

 ओढ़ां न्यूज.
    राष्ट्रीय साधन व योग्यता एवं हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज 2010-11 में खंड ओढ़ां के गांव रोहिडांवाली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी मांगेराम ने शानदार सफलता प्राप्त करके स्कूल व गांव का नाम रोशन किया है। यह जानकारी देते हुए मुख्याध्यापक प्रह्लाद सिंह श्योराण ने बताया कि इस परीक्षा हरियाणा राज्य के आठवीं कक्षा के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें मांगेराम ने अपनी लगन अथक परिश्रम व विज्ञान अध्यापिका प्रेमलता की प्रेरणा व सहयोग से राज्य स्तर पर शानदार सफलता प्राप्त की। इस पर स्कूल के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गांव के सरपंच मास्टर बनवारी लाल ने मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित होकर मांगेराम को सम्मानित किया व इस उपलब्धि हेतु पूरे स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि बच्चा एक पौधे की भांति होता है जिसकी जैसी परवरिश की जाती है वो वैसा ही फल देता है। उन्होंने कहा कि पूरे गांव को इस बच्चे पर गर्व है तथा अन्य बच्चों को भी इससे प्रेरणा लेकर गांव व देश का नाम ऊंचा करना चाहिए। इस अवसर पर जयवीर शास्त्री, पीटीआई कृष्ण लाल, कला अध्यापक अजय कुमार, पंजाबी अध्यापक राजेंद्र सिंह, जेबीटी अध्यापक रमेश कुमार, अटलवीर व रामजी लाल नंबरदार सहित गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

छायाचित्र :मांगेराम को सम्मानित करते सरपंच मास्टर बनवारी लाल व स्कूल स्टाफ।

No comments:

Post a Comment