Loading

05 February 2020

बाबा रामदेव मंदिर में वार्षिक जगराता आयोजित

ओढां
राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर नौ पर स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर ओढां में माघ सुदी नवमी पर हर वर्ष की भांति बाबाजी के वार्षिक जगराते का आयोजन किया गया। जगराते में प्रसिद्ध भजन गायक लीलू राम इंद्रपुरिया, जगता राम मेहरडा अहमदपुर दारेवाला, गुरप्रीत धालीवाल, मांगेलाल और राधा सोनी आदि ने बाबा रामदेव जी के भजनों जग घूमिया थारे जैसा ना कोई बाबा रामदेव जी.., रूणिचे रा धनिया.., घर अजमल अवतार लियो.., भादरवे री दूज रो.., रूणझुन बाजे घूंघरा.., घोडलियो मंगवादे म्हारी मां.. आदि भजनों से पूरी रात बाबा रामदेव जी का गुणगान किया।

बाबा रामदेव का गुणगान करते भजन गायक
बाबा रामदेव मंदिर कमेटी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात जगराते का शुभारंभ श्री गणेश वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर कमेटी की ओर से कस्बावासियों के सहयोग से भंडारा आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबाजी का लंगर ग्रहण किया। इस मौके पर कमेटी प्रधान रणजीत सिंह कुंडर, बग्गा सिंह बेनीवाल, भूषण गोयल, भूप मल्हान, कालूराम, रामनाथ पेंटर, सीता राम, कृष्ण बेरवाल सरपंच प्रतिनिधि, उग्रसेन बेरवाल, राम कुमार गोदारा और ओम पोटलिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment