Loading

28 January 2020

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग करवाई गई

ओढां
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ओढां में पोषण अभियान के तहत ब्लाक की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मॉडल 17 की ट्रेनिंग करवाई गई। ट्रेनिंग की अध्यक्षता सीडीपीओ ओढां सतिंदर कौर ने की। ट्रेनिंग का उद्देश्य बीमार नवजात शिशु की पहचान एवं उसको रेफर करने की ट्रेनिंग देना रहा।

अध्यक्षता करती सीडीपीओ ओढां सतिंदर कौर
इसके अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गृह भेंट करके पता करेगी कि उनके क्षेत्र में कोई नवजात शिशु कम वजन का तो नहीं है। अगर बच्चे का वजन कम है तो उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम होती है। उनके अंदर संक्रमण की संभावना भी ज्यादा होती है। ऐसे बच्चों को सर्दी, खांसी, जुकाम, निमोनिया इत्यादि समस्या शीघ्र ही घेर लेती है। संक्रमण से सुरक्षा के लिए गर्भनाल की देखभाल तथा शिशु के आसपास जीवाणु रहित व स्वच्छ वातावरण की जरूरत होती है। बीमार शिशु को समय पर रेफर करके असमय मृत्यु से बचाया जा सकता है। अत: हमें कमजोर व बीमार शिशु की पहचान करके उसे शीघ्र ही कुशल चिकित्सक के पास रेफर करके सही उपचार दिलवाना चाहिए। ट्रेनिंग मैं सर्कल सुपरवाइजर सुखमंदर कौर व सुनीता रानी सहित समस्त स्टाफ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व उपस्थितजनों को जलपान व भोजन ग्रहण करवाया गया।

No comments:

Post a Comment