Loading

28 January 2020

शीघ्र ही भरे जाएंगेें अध्यापकों के पद : शिक्षामंत्री

ओढां
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने निकटवर्ती गांव ख्योवाली में सरपंच बलजीत सिंह श्योराण के निवास पर भोजन के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए 50 हजार से ज्यादा भर्तियां की गई हैं।

ख्योवाली में पत्रकारों से बात करते शिक्षा मंत्री
जेबीटी तो पूरे हैं लेकिन टीजीटी, पीजीटी और लैक्चरार की कमी है। शिक्षकों के जितने भी पद रिक्त हैं 2 साल के अंदर सारी कमी को दूर करके उन्हें भर दिया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में टाईम लगता है। शिक्षा विस्तार पर उन्होंने कहा कि कलस्टर वाईज एक विज्ञान का स्कूल खोलने की योजना है जिसमें ना तो स्टाफ की कमी होगी और न ही विद्यार्थियों की। उन्होंने कहा कि कक्षा नौवीं से बारहवीं तक विद्यार्थियों को पुस्तके निशुल्क दी जाएंगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे हरियाणा में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं और आधारभूत संरचना को मजबूत करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा में करोड़ों रुपए खर्च करने की योजना है। इस अवसर पर पूर्व विधायक बलकौर सिंह, मक्खन लाल सिंगला, भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट यतिंद्र सिंह, सरपंच बलजीत सिंह श्योराण, पंचायत समिति चेयरमैन मनोज शर्मा पिपली, सरपंच एसोसिएशन प्रधान अंग्रेज सिंह, पूर्व प्रधान बाबूराम गैदर, सरपंच कृष्ण कुमार ओढां, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश श्योराण, सुरेंद्र श्योराण, रणजीत श्योराण एडवोकेट, महावीर श्योराण और बलराज सिंह बीडीपीओ ओढां सहित काफी संख्या में गांववासी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment