Loading

16 January 2020

जेएनवी में फहराया जाएगा 30 फीट ऊंचा तिरंगा

ओढां
जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 30 फीट ऊंचा 4 गुणा 6 फीट का झंडा अरावली वरिष्ठ सदन के छात्रावास के उद्यान में फहराया जाएगा। इसकी तैयारी शिव कुमार मीना पीजीटी इतिहास के नेतृत्व में चल रही है।
बच्चों व अभिभावकों के सहयोग से जो विद्यालय परिसर में बनाये गए सुंदर पार्क में राष्ट्रीय तिरंगा फहराया जाएगा ताकि छात्रावास के बच्चों में अपने राष्ट्र के राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति सम्मान एवं देशभक्ति की भावना जागृत होगी तथा देश एवं मातृभूमि के प्रति लगाव, क्रांतिकारियों व शहीदों के प्रति सम्मान का भाव जागृत हो सकेगा। ये अनूठी पहल एस. के मीना के नेतृत्व में की गई है जिसकी प्रशंसा करते हुए विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य राम सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान और मातृभूमि के प्रति लगाव जैसे संस्कार विकसित करने के लिए तिरंगे का अविरल लहराना सराहनीय कदम है। विद्यालय के वरिष्ठ  शिक्षक डॉ. अखिलेश कुमार अग्रवाल, नवीन लांबा, चरित्र नारंग, मनीषा,  सुखप्रीत, भारती, अमृत, छोटू राम और छात्र अमित, अमनदीप, शुभम, सनी और आदित्य सहित अन्य उपस्थित थे।

छायाचित्र: तिरंगा दिखाते अध्यापक व विद्यार्थी।

No comments:

Post a Comment