Loading

25 March 2017

श्री चिन्मयानन्द सरस्वती जी का धूमधाम से आयोजित होगा वार्षिक भंडारा

श्री चिन्मयकुटि भंडारा समिति की बैठक में भक्तों को सौंपे दायित्व
सिरसा 25 मार्च। श्री चिन्मयकुटि भंडारा समिति की एक बैठक संरक्षक के.के. बंसल की अध्यक्षता में सेवक अशोक सतनालीवाला के प्रतिष्ठान पर आयोजित हुई। बैठक में भंडारा समिति से जुड़े हुए सभी सदस्यों ने भाग लिया और आगामी भंडारा कार्यक्रमों पर चर्चा की। समिति के प्रधान सुरेश गोयल सतनालीवाला ने बताया कि श्री चिन्मयकुटि भंडारा समिति के तत्वावधान में आगामी 11 अप्रेल को संत श्री चिन्मयानन्द जी सरस्वती का निर्वाण दिवस भंडारा पूरी श्रद्धा और समर्पण भाव से आयोजित होगा। हरिद्वार स्थित हरिपुर कलां में श्री चिन्मयकुटि आश्रम में आयोजित होने वाले इस भंडारे में सम्पूर्ण संत समाज और विभिन्न अखाड़ों से जुड़े हुए साधुओं को आमंत्रित किया जाएगा। भंडारे को लेकर परिवहन व्यवस्था का दायित्व शैली गोयल और हरीश गोयल को सौंपा गया। इसके अलावा श्रद्धालुओं के हरिद्वार प्रवास की व्यवस्था महेश फुटेला और हिमांशु दाधीच को सौंपी गई। सुरेश गोयल ने बताया कि गुरू जी श्री चिन्मयानन्द सरस्वती जी द्वारा स्थापित परम्पराओं के तहत ही हरिपुर कलां आश्रम से श्री सर्वदानन्द घाट तक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा निर्वाण दिवस को समर्पित संकीर्तन और अन्य आयोजन भी होंगे। बैठक में भंडारा समिति के सदस्य सतीश केडिया, अरूण सरावगी, प्रेम दाधीच, विरेन्द्र ग्रोवर, नरेन्द्र मेहता, भरत दाधीच, अतुल तिवाड़ी, कान्हा गोयल, हरीश गोयल, बाबू गोयल, बजरंगी अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment