Loading

12 January 2011

तीन दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा शिविर शुरु

ओढ़ां न्यूज
    माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल ओढ़ां में चल रहे प्राथमिक चिकित्सा कैंप में कक्षा सातवीं, आठवीं और नौवीं के विद्यार्थी जिज्ञासा के साथ प्राथमिक चिकित्सा के टिप्स सीख रहे हैं। स्कूल की प्राचार्या मनीषा गोदारा की अध्यक्षता में सोमवार को आरंभ हुए इस प्रशिक्षण शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी के प्राथमिक चिकित्सा एवं नर्सिंग ट्रेनर के मुख्य प्रवक्ता डॉ. भूपेंद्र देव विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा के तरीके सिखा रहे हैं। आज दूसरे दिन उन्होंने घायल व बेहोश व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा देने के बारे में बताते हुए समझाया कि ऐसी स्थिति में मनुष्य को क्या करना चाहिए। उन्होंने पट्टियों के प्रकार और उन्हें बांधने के तरीके भी बताए। हड्डियों के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हड्डी टूटने पर उन्हें हिलाना डुलाना बंद करदें क्योंकि इससे नुकसान और नहीं बढ़ेगा। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों को थ्री हैड शीट, फोर हैड शीट एवं फायरमैन लिफ्ट सिस्टम से मरीज को उठाकर अस्पताल पहुंचाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को दिए गए ये सब टिप्स उनसे करवाकर भी दिखाए। इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह सरां, प्राचार्या मनीषा गोदारा, स्टाफ सदस्य तमन्ना, विजय वधवा, भावना, नीना शेरगिल, अंबिका धीर, राजकुमार, मनोज कुमार, प्रेम शंकर, कमलेश, विजय लक्ष्मी, अंजू, रंजू, रेखा, मोनिका, रोशनी, रोहताश, वरुण, सविता, सुलोचना, तरुलता, दीपिका, कृष्णा कपूर, विनोद कुमार, दीक्षा, रानी, सुलोपता, सुनीता, डिंपल, शिवानी, दीपक, शीशपाल, सुमन और रामचंद्र सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment