Loading

13 January 2011

छात्राध्यापिकाओं को कृत्रिम श्वास देने संबंधी जानकारी दी

 ओढां, न्यूज.
    माता हरकी देवी महिला शिक्षा महाविद्यालय ओढ़ां में महाविद्यालय की रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित सात दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर में तीसरे दिन बुधवार को सोसाइटी की अध्यक्षा बिमला साहू ने छात्राध्यापिकाओं को रेडक्रॉस संस्था की उत्पति, महत्व, इसके कार्यकलापों और समाज में रेडक्रॉस के योगदान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
    शिविर के प्रशिक्षक डॉ. भूपेंद्र देव ने छात्राध्यापिकाओं को आरबीसी व एबीसी चैक करने एवं कृत्रिम श्वास देने संबंधी क्रियात्मक जानकारी दी। महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता स्याल ने सभी छात्राध्यापिकाओं के शिविर में भाग लेने पर उन्हें बधाई दी। छात्राध्यापिकाओं के साथ-साथ रेडक्रॉस संस्था की सदस्याएं अंजूबाला, सुषमा रानी व दीप्ति रेडू भी शिविर में उत्साह के साथ भाग ले रही हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment