Loading

21 January 2011

सट्टा खाईवाली, जुआ खेलने तथा शराब तस्करी के मामले में आठ लोग काबू

सिरसा।
         जिला पुलिस ने बीते दिवस सट्टा खाईवाली, जुआ खेलने तथा शराब तस्करी के मामले में आठ लोगों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबधित थानों में अभियोग दर्ज किए गए है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला की रोड़ी पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में राजकुमार पुत्र औमप्रकाश निवासी रोड़ी को 350 रूपए सट्टाराशि सहित गांव से ही काबू किया गया। एक अन्य घटना में शहर सिरसा पुलिस ने सिकंदर पुत्र धनी पंडित निवासी जैजै कालोनी को 590 रूपए की सट्टा राशि के साथ अनाज मंडी क्षेत्र से काबू किया। जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने प्रकाश चंद पुत्र हरी राम को 370 रूपए की राशि के साथ कस्बा ऐलनाबाद से काबू किया है। शहर डबवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलने के आरोप में 2 लोगों को 1700 रूपए की जुआ राशि व ताश सहित काबू किया है। गिरफ्तार किए व्यक्तियों की पहचान तरसेम पुत्र प्रेम कुमार तथा विनोद पुत्र भगवानदास निवासी डबवाली के रूप में हुई है । वहीं एक अन्य मामले में डबवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे दो लोगों को 2340 रूपए की जुआराशि व ताश समेत काबू किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू पुत्र कश्मीरीलाल तथा नानूराम पुत्र चंद्रभान निवासी मंडी डबवाली के रूप में हुई है। जिला की कालांवाली पुलिस ने काला पुत्र रामजीलाल निवासी जगमालवाली को सात बोतल शराब के साथ गांव जगमालवाली से काबू किया है।

No comments:

Post a Comment