Loading

21 January 2011

समस्त पंजाबियों को एक मंच पर लाएगी पंजाबी सत्कार सभा

      सिरसा
    पंजाबी सत्कार सभा सभी धर्मों, जातियों और वर्गों से संबंध रखने वाले पंजाबियों को एक मंच पर लाने के लिए इस वर्ष एक व्यापक अभियान चलाएगी। सभा के जिला प्रधान प्रदीप सचदेवा ने आज यहां कहा कि इस वर्ष में सभा एक बड़े मिशन की शुरूआत कर रही है जिसके तहत समूचे पंजाबी समाज को एक सूत्र में पिरोया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस समय पंजाबी समाज के लोग अपने आप को अपेक्षित महसूस कर रहे हैं और उन्हें अपनी समस्याओं का दूर-दूर तक कोई समाधान नज़र नहीं आ रहा। ऐसे में पंजाबियों को संगठित करना समय की मांग है। श्री सचदेवा ने स्पष्ट किया कि सभी पंजाबी भाषी लोग पंजाबी समाज का सम्मानित हिस्सा हैं, इससे कतई कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस धर्म के अनुयाई हैं या वे किस जाति से संबंध रखते हैं। उक्त पंजाबी नेता ने बताया कि इस वर्ष में पंजाबी सत्कार सभा सिरसा जिला में पंजाबी संस्कृति, मां बोली को बढ़ावा देने के साथ-साथ पंजाबी समाज की समस्याओं को उजागर कर उनके समाधान के लिए जोरदार प्रयास करेगी। उन्होंने पंजाबी समाज को नई दिशा देने के लिए युवाओं और महिलाओं से विशेष रूप से आह्वान किया कि वे इस मिशन में अपनी प्रमुख भूमिका निभाएं। श्री सचदेवा ने समस्त पंजाबियों को इस आत्म सम्मान प्रदान करने वाले पवित्र मिशन को फलने फूलने के लिए सहयोग करने का भी आह्वान किया।
जारीकर्ता
प्रदीप सचदेवा,प्रधान
मो. 9896390100

No comments:

Post a Comment