सिरसा,
सिरसा के नगराधीश श्री एच.सी भाटिया ने समाज सेवा से जुड़ी गैर-सरकारी संस्थाओं व आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे जरुरतमंद गरीब, विकलांग व्यक्तियों की सहायता के लिए आगे आए ताकि ये व्यक्ति भी राष्ट व समाज निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।
श्री भाटिया स्थानीय बाल भवन में वृंदा संस्था की ओर से गरीब बच्चों के लिए उपलब्ध करवाए गई शाल प्राप्त करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। यह शाल व कंबल बाल कुंज छछरौली के चिल्ड्रन होम व शैलटर होम में रह रहे बच्चों के लिए भेजे जाएंगे। वृंदा संस्था द्वारा 180 बच्चों के लिए शाल सौंपी गई। इस कार्यक्रम में कैलाश सिघांची, ऊषा सिघांची, पुनीत सिघांची, मान्या, आशा सर्राफ, संतोष नरुला व दलीप जैन ने भाग लिया। संस्था की तरफ से ये शाल प्रधान श्रीमती कृष्णा फोगाट द्वारा नगराधीश को सौंपी गई।
उन्होंने बताया कि ये शाल आगामी 2 फरवरी को यमुनानगर स्थित बाल कुंज छछरौली में बच्चों को वितरित की जाएगी। जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती कमलेश चाहर ने संस्था के प्रतिनिधियों व अन्य अतिथियों का धन्यवाद किया।
श्री भाटिया स्थानीय बाल भवन में वृंदा संस्था की ओर से गरीब बच्चों के लिए उपलब्ध करवाए गई शाल प्राप्त करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। यह शाल व कंबल बाल कुंज छछरौली के चिल्ड्रन होम व शैलटर होम में रह रहे बच्चों के लिए भेजे जाएंगे। वृंदा संस्था द्वारा 180 बच्चों के लिए शाल सौंपी गई। इस कार्यक्रम में कैलाश सिघांची, ऊषा सिघांची, पुनीत सिघांची, मान्या, आशा सर्राफ, संतोष नरुला व दलीप जैन ने भाग लिया। संस्था की तरफ से ये शाल प्रधान श्रीमती कृष्णा फोगाट द्वारा नगराधीश को सौंपी गई।
उन्होंने बताया कि ये शाल आगामी 2 फरवरी को यमुनानगर स्थित बाल कुंज छछरौली में बच्चों को वितरित की जाएगी। जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती कमलेश चाहर ने संस्था के प्रतिनिधियों व अन्य अतिथियों का धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment