Loading

21 January 2011

पुलिस ने लगाया मानव अधिकार एवं कानूनी जागरूकता कैम्प

डिंग
          डिंग थाना के अन्तर्गत गांव जोधका में मानव अधिकारों, कर्तव्य व कानूनी रूप से लोगो को जागरूक करने के उदेश्य से जागरूकता कैम्प लगाया गया। कैम्प में हिसार रेंज हिसार के पुलिस महानिरीक्षक श्री अन्नत कुमार ढुल द्वारा गठित टीम के वरीष्ठ सदस्य एवं मानव अधिकार विषय के विशेषज्ञ सज्जन कुमार ने ग्रामीणो को मानवाधिकार एव मानव कर्तव्य बारे जानकारी देते हुए कहा कि मनुष्य़ पृथ्वी पर विवेकशील व सभ्य प्राणी है उसे इन मानवीय मुल्यो के अनुरूप कार्य करना चाहिये। उन्होने कहा कि मानव परिवार में प्रत्येक सदस्य को बराबर के अधिकार है जिसके सर्मथन में सारा विश्व समुदाय है। उन्होने कहा कि दूसरो की भावनाओं व हितो का ध्यान रख कर ही हम एक सौहाद्रपुर्ण माहौल तैयार कर सकते है। उन्होने समाज में जातिय हिसां सरकारी सम्पति को नुकशान व रोड़ जाम आदि के प्रचलन को सकींर्ण मानसिकता का परिचायक बताया। थाना डिंग से एएसआई रामेश्वर दास ने पुलिस पब्लिक सम्बधों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज व पुलिस मिलकर ही एक आदर्श समाज का निर्माण कर सकते है। इस अवसर पर गांव के सरपंच रवि प्रकाश , दिनेश, अशोक, धर्मपाल, सुभाष, रत्नलाल, बनवारी लाल, सुखदेव, मनोज कुमार आदि काफी सख्यां में ग्रामीण मौजूद थे जिन्होने जागरूकता कैम्प को आज के समय की जरूरत बतलाया। थाना डिंग प्रभारी चान्द सिहं ने बताया कि आदर्श थाना डिंग में इस तरह की गोष्ठियां का आयोजन समाज को जागरूक करने व पुलिस पब्लिक के सम्बधो को बेहतर बनाने के लिये समय समय पर आयोजित की जाती है । जिसके सार्थक परिणाम निकले है ।

No comments:

Post a Comment