Loading

29 May 2017

खंड शिक्षा अधिकारी ने किया गतिविधियों का अवलोकन

रावमावि नुहियांवाली में मनाया गया हर्षित गतिविधि दिवस
ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में जॉयफुल एक्टिविटी (हर्षित गतिविधि दिवस) विद्यालय प्रधानाचार्य अमनपाल की अध्यक्षता में मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के छठी से आठवीं और नौवीं से बारहवीं तक दो समूह बनाए गए।


इस दौरान करवाई गई विभिन्न गतिविधियों में भाषण, मैथ क्विज, मेहंदी, सुलेख, सामान्य ज्ञान, सांस्कृतिक कार्यक्रम व पैंटिग आदि अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी बडागुड़ा पवन सुथार ने निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार कैरियर चुनने के बारे में बताया तथा पूरे दिन विद्यालय में रहकर गतिविधियों का अवलोकन किया।
प्रतियोगिता परिणाम के अनुसार कक्षा नौवीं से बारहवीं समूह की भाषण प्रतियोगिता में ग्यारहवीं की दीपिका नेहरा ने प्रथम, नौवीं की निशु ने द्वितीय और बारहवीं की छात्रा सुनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तो वहीं मैथ क्विज में आठ नंबर टीम ने प्रथम, तीन नंबर टीम ने द्वितीय व चार नंबर टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में बारहवीं छात्रा भावना प्रथम, बारहवीं की कोमल द्वितीय व दसवीं की सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी से आठवीं समूह में हिंदी सुलेख में छठी की बाला प्रथम, सातवीं की पूजा द्वितीय व सातवीं की ही पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पंजाबी सुलेख में छठी की संध्या प्रथम, आठवीं की ईशा द्वितीय व आठवीं की ही रेखा ने तृतीय स्थान पाया। भाषण में ईशा ने प्रथम, अलका ने द्वितीय व मुस्कान ने तृतीय स्थान पाया। पैंटिग में बिमला प्रथम, मनोज द्वितीय व दिनेश तृतीय स्थान पर रहा। इस मौके पर बुटा सिंह, बलविन्द्र सिंह, विजयपाल, राजेश जैन, पवन देमीवाल, रोहताश कुमार, विजय भांभू, प्रीतम सिंह, अजीत सिंह, नीलकिरण शर्मा, सरोज बाला, कीर्तिबाला, सीमा देवी और बलजीत कौर सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment