Loading

29 May 2017

महाराणा प्रताप को याद कर चित्र पर पुष्प अर्पित किए

ओढ़ां
गोल्डन स्टार युवा क्लब पन्नीवाला मोटा के सदस्यों ने महाराणा प्रताप की जन्म शताब्दी के अवसर पर महाराणा प्रताप को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गये।

इस अवसर पर सरस्वती मिडल स्कूल के संचालक सुरेंद्र भारी ने महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उदयपुर मेवाड़ के शिशोदिया राजवंश के राजा महाराणा प्रताप का नाम इतिहास में वीरता और दृढ प्रण के लिये अमर है। उन्होंने मुगल सम्राट अकबर के साथ संघर्ष किया और अनेक बार मुगलो को युद्ध में हराया। राजस्थान के कुम्भलगढ में महाराणा उदयसिंह एवं माता राणी जीवत कंवर के घर जन्मे महाराणा प्रताप ने 1576 के हल्दीघाटी युद्ध में 20,000 राजपूतों को साथ लेकर मुगल सरदार राजा मानसिंह की 80,000 की सेना का सामना किया था। इस अवसर पर कार्तिक बेनीवाल ने कहा कि एक सच्चे राजपूत, शूरवीर, देशभक्त, योद्धा और मातृभूमि के रखवाले महाराणा प्रताप का नाम सदैव अमर रहेगा। इस अवसर पर क्लब के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार, पूर्व महासचिव सुरेंद्र ढाका, क्लब प्रधान कार्तिक बेनीवाल, रविकुमार, हरिओम, पवन कुमार और राहुल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment