Loading

30 May 2017

सेठ रामजीदास की स्मृति में हवन यज्ञ, पौधारोपण व भजन कीर्तन आयोजित

ओढ़ां
समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी सेठ रामजीदास गर्ग की प्रथम पूण्यतिथि के अवसर पर हवन यज्ञ, पौधारोपण व भजन कीर्तन आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंडित दिगंबर शर्मा ने परिजनों के हाथों मंत्रोच्चारण के मध्य विधिवत हवन यज्ञ करवाया जिसमें सभी उपस्थितजनों ने आहुति डाली। तदुपरांत निगरानी कमेटी के प्रमुख पवन ओढ़ां व मंडल अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग के नेतृत्व में परिजनों व समाजसेवियों द्वारा श्री दुर्गा मंदिर परिसर में नीम, शीशम, पीपल व डैक आदि के पौधे रोपित करके सेठजी को श्रद्धांजलि दी गई।

धार्मिक प्रवृति के सेठ रामजीदास गर्ग की स्मृति में भजन कीर्तन भी आयोजित किया गया जिसमें भजन गायिका राधा सोनी व अन्य भजन गायकों द्वारा तूने खूब रचा भगवान खिलौना माटी का, मत कर मोह तूं हरि भजन को मान रे तूं, नयन दिए दर्शन करने को श्रवण दिए सुन ज्ञान रे तूं, लोकां दे सहारे होर होणगे, मेरा तां सहारा श्याम तू, जो तूझको भूल जाए वो दिल कहां से लाऊं, प्रभु जी मोरे अवगुण चित ना धरो, समदर्शी प्रभु नाम तिहारो, चाहो तो पार, प्रभु जी मोरे अवगुण चित ना धरो.. आदि अनेक भजन सुनाए। इस अवसर पर अशोक कुमार, सतीश कुमार, प्रौ. जितेंद्र गर्ग, संदीप कुमार, मोहित गर्ग, केतन गुप्ता, वासूदेव अग्रवाल, हरीराम, अमित कुमार, ओमप्रकाश, कौशल्या देवी, संतोष, कमलेश, मंजूबाला, मोनिका, बिमला, कमला, रानी, ज्योति, सुमन व लता सहित अनेक लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment