- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
- सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस ने कनाडा और पाकिस्तान से जुड़े आतंकी गुट का पर्दाफाश किया। भारत-पाक सीमा के निकट दो आतंकवादी पकड़े।
- जम्मू-कश्मीर में उपद्रवी गतिविधियों के संबंध में कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण-एनआईए की पूछताछ जारी।
- मुंबई से गोआ के लिए नई रेलगाड़ी तेजस एक्सप्रेस का पहला सफर आज।
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के मद्देनजर आपात बैठक बुलाई।
- मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को एक रन से हराकर तीसरी बार आईपीएल क्रिकेट खिताब अपने नाम किया।
- बेंगलुरु एफ सी ने मोहन बागान को हराकर फेडरेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीता।
----------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। ट्वीटर पर श्री मोदी ने कहा कि वे गाँधीधाम में जनसभा को संबोधित करने से पहले कच्छ जिले में कांडला बन्दरगाह की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारम्भ करेंगे।
प्रधानमंत्री आज गुजरात के सीमावर्ती कच्छ जिले में नौ सौ छियान्वे करोड़ रुपये की कुल लागत वाली छह विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। कांडला पोर्ट ट्रस्ट के प्रदर्शन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर सम्मेलन की नींव रखेंगे। वे कांडला पोर्ट के दो कारगो बर्थ और फर्टिलाइजर ढुलाई के लिए एक यांत्रिक सुविधा का शुभारंभ कराएंगे और साल जंक्शन के पास रेलवे ब्रीज की आधारशिला रखेंगे। देर शाम श्री मोदी कच्छ को पानी पहुंचाने वाली महत्वाकांक्षी केनाल प्रोजेक्ट के पम्पिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। योगेश पंड्या, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
श्री मोदी कल गांधीनगर में अफ्रीकी विकास बैंक की वार्षिक बैठक में शामिल होंगे।
----------
सीमा सुरक्षाबल और पंजाब पुलिस ने कनाडा और पाकिस्तान से जुडे आतंकी गुट का पर्दाफाश किया है। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस सिलसिले में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
इन आतंकवादियों को भारत-पाक सीमा से उस वक्त गिरफ्तार किया गया है जब वे वहां पाकिस्तान से भारत सीमा में भेजे हथियार व गोला बारूद्ध लेने पहुंचे थे। सुरक्षा बलों ने एके-47 और साठ राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार व गोली बरामद किया है। गिरफ्तार आतंकवादियों ने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि वे दो वर्षों से कनाडा के ऑनटेरियो में रह रहे एक गरम ख्यालसिख युवक गुरजीवन सिंह के संपर्क में थे और उसी ने उन्हें आतंकवादी हमले करने के लिए प्रेरित किया था। पुलिस द्वारा आतंकवादियों से पूछताछ की जा रही है। अश्वनी कुमार शर्मा, आकाशवाणी समाचार, चण्डीगढ़।
----------
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण - एन.आई.ए. ने जम्मू-कश्मीर में विध्वंसक गतिविधियों में लश्कर-ए-तैयबा सरगना हाफिज़ सईद और कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैय्यद अली शाह गिलानी की भूमिका की जांच के सिलसिले में कल दूसरे दिन भी कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की। श्रीनगर में फारूख अहमद डार और जावेद अहमद बाबा से घाटी में आतंकी गतिविधियों के लिए हवाला और अन्य माध्यमों के जरिये धन जुटाने और भेजने में उनकी भूमिका के संबंध में पूछताछ की गई।
----------
रेलमंत्री सुरेश प्रभु आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वातानुकूलित तेजस एक्सप्रेस को मुम्बई से गोवा के लिए रवाना करेंगे। हमारी संवाददाता ने बताया है कि यह रेलगाड़ी मॉनसून के दौरान सप्ताह में तीन दिन और बाकी समय सप्ताह में पांच दिन चलेगी।
मुम्बई से गोवा के करमाली तक रेल कनेक्टविटी देने वाली इस गाड़ी ने प्रवासियों के लिए एल इ डी टीवी, वाई-फाई इंटरनेट सेवा, सी सी टी वी के साथ-साथ कई और अत्याधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराई है। मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डी के शर्मा ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि तेजस एक्सप्रेस में छप्पन सीटों का एक विशेष वातानुकूलित कक्ष है तथा बाकी बारह वातानुकूलित डब्बों में प्रत्येक की अठ्ठतर प्रवासी सीटे हैं। मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से छुटने वाली वह गाड़ी दादर, ठाणे, पुनवेल, रत्नागिरी और कुरालथानों कोशी होते हुए गोवा के करमाली स्थानक पहुंचेगी। निवेदिता घोड़कर। आकाशवाणी समाचार, मुम्बई।
----------
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के मद्देनजर कल आपात बैठक बुलाई है। संयुक्त राष्ट्र में उरूग्वे मिशन ने कहा कि अमरीका, दक्षिण कोरिया और जापान ने बैठक बुलाने का अनुरोध किया था। यह मिसाइल कल दक्षिण प्योंगन प्रांत से छोड़ी गई।
----------
मुंबई इंडियंस ने तीसरी बार आई.पी.एल. क्रिकेट खिताब जीत लिया है। कल रात हैदराबाद में रोमांचक फाइनल में उसने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को मात्र एक रन से हराया। क्रुणाल पंडया के 47 रन की बदौलत मुंबई ने आठ विकेट पर 129 रन बनाये। जवाब में पुणे सुपरजाएंट ने अच्छी शुरूआत की। पुणे को अंतिम गेंद पर मात्र चार रन बनाने थे, लेकिन डेनियल क्रिश्चियन रन आउट हो गए और पुणे सुपरजाएंट एक रन से मैच हार गया। क्रुणाल पंडया को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
उधर, बेंगलुरु एफसी ने फेडरेशन कप फुटबाल टूर्नामेंट जीता। कल रात कटक में फाइनल में उसने मौजूदा चैम्पियन और 14 बार के विजेता मोहन बागान को 2-0 से हराया। सी.के. विनीथ ने अतिरिक्त समय में बेंगलूरु पर दो गोल दागे और अपनी टीम को दूसरी बार यह खिताब दिलाया और अगले वर्ष होने वाले एशियाई फुटबॉल कन्फेडरेशन कप में टीम की जगह पक्की कर ली।
----------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई कॉन्टिनेंटल ब्लिट्ज़ शतरंज प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर आर. वैशाली को बधाई दी है।
आर. वैशाली ने कल चीन के चेंगुडू में इस प्रतियोगिता का महिला खिताब जीता।
----------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में आज का विषय है : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टोल फ्री नंबर 1 8 0 0 1 1 5 7 6 7 पर स्टूडियो में मौजूद विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं।
----------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
कश्मीर मुद्दे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बयान अखबारों की बड़ी खबर है - नवभारत टाइम्स की सुर्खी है - कश्मीर समस्या का पक्का हल निकालेगी बीजेपी। उधर राजस्थान पत्रिका का कहना है - पहली बार कश्मीर पर विपक्ष का महागठबंधन। जून में कॉन्क्लेव, सर्वदलीय सभा में भाजपा के शामिल होने के संकेत नहीं। लेकिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान का उल्लेख है- कश्मीर पर है पैनी नजर, सिर्फ साढ़े तीन जिलों की समस्या।
पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता की आशंका के बीच हिन्दुतान की सुर्खी है - जाधव मामले में पाक सेना कूदी, नवाज शरीफ पर पाकिस्तानी सेना को नहीं भरोसा। सरकार के साथ अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में सेना भी रखेगी अपना पक्ष।
दैनिक जागरण की सुर्खी है - कारोबार सुगम बनाने के लिए सरकार ने किए सात हजार उपाय। राजस्व सचिव हसमुख अढिया का बयान भी प्रमुखता से प्रकाशित है - जीएसटी से महंगाई कम होगी और बढ़ेगी अर्थव्यवस्था की रफ्तार।
स्विटजरलैंड में अगले महीने एनएसजी के अधिवेशन पर जनसत्ता की सुर्खी है - एनएसजी के लिए चीन पर दबाव डाले रूस। दस दिन बाद होनी है प्रधानमंत्री मोदी की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात।
राजस्थान पत्रिका की अहम खबर है - यूपी, राजस्थान और एमपी के आईएएस अधिकारी सम्पत्ति का ब्यौरा देने में पीछे। चुपचाप बैठे एक हजार आठ सौ छप्पन अफसर।
दैनिक जागरण ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र के फिल्टर में एक नए जीवाणु की खोज की खबर दी है। शीर्षक है - नासा ने भी किया कलाम को सलाम। नए जीवाणु का नाम डॉ. कलाम के नाम पर।
----------
No comments:
Post a Comment