ओढ़ां
26 जून को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में खंड ओढ़ां व बड़ागुढा तथा कालांवाली शहर के दिव्यांगों की जांच हेतु जांच शिविर लगाया जाएगा तथा जांच के बाद दिव्यांगों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री नरेश बत्रा ने देते हुए बताया कि 26 जून को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में शिविर लगा कर खंड ओढ़ां व बड़ागुढा तथा कालांवाली शहर के दिव्यांगों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में तिपहिया साईकिल, व्हील चेयर, कृत्रिम अंग, कानों की मशीन, बैशाखी, मंदबुद्धि बच्चों को एमआर किट, नेत्रहीनों को स्मार्ट कैन, नेत्रहीन 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को टैबलेट इत्यादि उपकरण जांच के पश्चात दिए जाएंगे। श्री बत्रा ने बताया कि शिविर में जांच करवाने वाले दिव्यांग अपने साथ आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र जिसमें आय 15 हजार रुपये मासिक से कम हो, फोटोग्राफ जिसमें दिव्यांगता दर्शाई गई हो, 40 प्रतिशत या इससे कम दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी लाएं।
No comments:
Post a Comment