जो किसान अनुदान पर लिए गए कृषि यंत्रों का निरीक्षण नहीं करवाएंगे उन
किसानों के परमिट रद्द कर दिए जाएंगे
सिरसा, 5 फरवरी: सहायक कृषि अभियन्ता श्री जसविन्द्र सिंह ने किसानों
से आह्वान किया है कि अनुदान योजना के तहत लिए गए कृषि यंत्रों का निरीक्षण
जिन किसानों ने जनवरी 2014 में नहीं करवाया है वे किसान निम्र तिथियों को
खण्डवार कार्यक्रम अनुसार अपने कृषि यंत्रों का निरीक्षण करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जो किसान कृषि यंत्रों का निरीक्षण नहीं करवाएंगे उन
किसानों के परमिट रद्द कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किसानों को एक
मौका दिया जा रहा है जिसके तहत अनुदान पर लिए गए कृषि यंत्रों का निरीक्षण
करवा लें।
उन्होंने बताया कि 7 फरवरी को डबवाली, ओढां खण्डों के तहत आने वाले
किसानों के कृषि यंत्रों की जांच अनाज मण्डी डबवाली में, 10 फरवरी को
रानियां एवं ऐलनाबाद खण्डों के तहत आने वाले किसानों के कृषि यंत्रों का
निरीक्षण अनाज मण्डी जीवन नगर में, 13 फरवरी को सिरसा, नाथूसरी चोपटा व
बड़ागुढ़ा ब्लाक के तहत आने वाले किसानों के कृषि यंत्रों का निरीक्षण नरमा
मण्डी सिरसा में किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment