Loading

07 January 2011

खाद आपूर्ति का आश्वासन

सिरसा,  07 जनवरी। उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन ने बताया कि अगले सप्ताह के शुरु में ही नैशनल फर्टिलाइजर लिमिटिड से जिला में आठ हजार मीट्रिक टन यूरिया पहुंच जाएगा जिसे किसानों की मांग के अनुसार वितरित कर दिया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि एक हजार मीट्रिक टन यूरिया कल आठ जनवरी को ही जिला में पहुंचेगा जिसे किसानों को एक बार मांग अनुसार पर्याप्त मात्रा में वितरित किया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे पूरे सीजन के लिए एक बार में ही खाद खरीद कर जमा  न करे। उन्होंने बताया कि जिले में 2 लाख 75 हजार हैक्टेयर भूमि में गेहूं, 12 हजार हैक्टेयर भूमि में चना, 52 हजार हैक्टेयर भूमि में सरसो तथा 10 हजार हैक्टेयर भूमि में जौ फसल की बिजाई की गई है जिनके लिए जिला प्रशासन द्वारा एक लाख एमटी यूरिया खाद की मांग कृषि निदेशालय हरियाणा को भेजी गई है। जिला में अब तक 55 हजार एमटी यूरिया खाद की सप्लाई विभिन्न सहकारी संस्थाओं व प्राईवेट कंपनियों के माध्यम से हो चुकी है और किसानों को वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 45 हजार एमटी यूरिया खाद जिला में पहुंचना है जिसमें से एनएफएल की 8 हजार मीट्रिक की खेप भी अतिशीघ्र पहुंचेगी।

No comments:

Post a Comment