लोहड़ी का अलाव तापते विद्यार्थी और स्टाफ सदस्य |
ओढ़ां न्यूज
दशमेश सीनियर सैकंडरी स्कूल गुरुद्वारा चोरमार खेड़ा में प्रशासन द्वारा घोषित 16 जनवरी तक अवकाश के कारण शनिवार को विद्यार्थियों ने अलाव जलाकर लोहड़ी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर प्रिंसिपल हरदेव सिंह ने विद्यार्थियों को लोहड़ी के पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सदियों से चली आ रही इस परंपरा की याद दिलाते हुए विद्यार्थियों को मूंगफलियां व रेवडिय़ां बांटकर अपनी प्रसन्नता प्रकट की। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने लोहड़ी से संबंधित गीत गाते हुए सुंदर नृत्य पेश किया। इस प्रकार सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने इस खुशी के मौके का जमकर आनंद उठाया और आपस में मिल जुलकर खुशियां बांटी। इस अवसर पर प्राथमिक पाठशाला की मुख्य शिक्षिका मनजीत कौर, मैनेजर तेजा सिंह, कृष्ण कुमार गुलाब सिंह, सुखमंद्र सिंह, छिंद्रपाल कौर, गुरप्रीत सिंह, सुखदेव सिंह, जगजीत सिंह और सर्वजीत कौर सहित अन्य अध्यापकगण उपस्थित थे।
दशमेश सीनियर सैकंडरी स्कूल गुरुद्वारा चोरमार खेड़ा में प्रशासन द्वारा घोषित 16 जनवरी तक अवकाश के कारण शनिवार को विद्यार्थियों ने अलाव जलाकर लोहड़ी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर प्रिंसिपल हरदेव सिंह ने विद्यार्थियों को लोहड़ी के पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सदियों से चली आ रही इस परंपरा की याद दिलाते हुए विद्यार्थियों को मूंगफलियां व रेवडिय़ां बांटकर अपनी प्रसन्नता प्रकट की। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने लोहड़ी से संबंधित गीत गाते हुए सुंदर नृत्य पेश किया। इस प्रकार सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने इस खुशी के मौके का जमकर आनंद उठाया और आपस में मिल जुलकर खुशियां बांटी। इस अवसर पर प्राथमिक पाठशाला की मुख्य शिक्षिका मनजीत कौर, मैनेजर तेजा सिंह, कृष्ण कुमार गुलाब सिंह, सुखमंद्र सिंह, छिंद्रपाल कौर, गुरप्रीत सिंह, सुखदेव सिंह, जगजीत सिंह और सर्वजीत कौर सहित अन्य अध्यापकगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment