Loading

08 July 2011

प्रादेशिक समाचार 08.07.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कैथल जिले के
विकास के लिये इस वित्त वर्ष में चार अरब 68 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे।
* केंद्रीय आवास एवं शहरी गरीबी अपशमन मंत्री कुमारी शैलजा ने गरीबों के लिये
शहरी आवास नीति बनाने की वकालत की है।
* इंडियन नैशनल लोकदल ने कहा है कि देश में गैर कांग्रेस व गैर भाजपा दलों
के सहयोग से तीसरे मोर्चे के गठन की संभावना बढ़ रही है।
* माउंट एवरेस्ट विजेता कुमारी सुनीता सिंह गुर्जर को 10 जुलाई को पंचकुला में
सम्मानित किया जायगा।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि कैथल जिले के विकास के लिये इस वित्त
वर्ष में 468 करोड़ 60 लाख रूपये खर्च किये जायेंगे। जबकि इनैलो के 2000 से 2005
तक के पूरे कार्यकाल में केवल 443 करोड़ 63 लाख रूपये खर्च किये गये थे ओर हमारी
सरकार ने गत 6 वर्षों में कैथल जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं पर 2 हजार 93
करोड़ 20 लाख रूपये की धनराशि खर्च की है। आज कैथल जींद राज्य राजमार्ग संख्या
11 पर कैथल नरवाना रेलवे क्रंासिग पर 24 करोड़ रूपये से नवनिर्मित रेलवे उपरगामी
पुल का लोकार्पण कर पुराने बस स्टैंड पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। पुल
की लंबाई एक हजार 50 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में
जब मैने इस पुल का नींव पत्थर रखा था तब भी ओर आज भी श्री शमशेर सिंह
सुरजेवाला यहां से विधायक और श्री नवीन जिंदल सांसद है। मुख्यमं?ी ने लोकनिर्माण व
उद्योग मंत्री रणदीप सुरजेवाला की मांग पर कैथल में निर्माणाधीन महर्षि वाल्मीकि मैरिज
कम पार्टी कॉम्प्लैक्स तथा श्री राम उत्सव स्थल के लिये नगर पालिका को एक करोड़
रूपये देने की घोषणा की। अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष श्री
ष्शमशेर सिंह सुरजेवाला ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री को उत्तरी भारत का नेता बताते
हुये उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि गेहॅू की खरीद प्रबंधन के मामले में इस
वर्ष हरियाणा को बेस्ट प्रफोमर्स सटेट आका गया है और प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह
नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शीघ्र ही इसके लिये एक करोड़ रूपये की धनराशि
का पुरस्कार देंगे।
------------------------------------
केंद्रीय आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री कुमारी शैलजा ने हरियाणा व अन्य
सरकारों से कहा है कि वे शीघ्र शहरी हाउसिंग एवं आवास नीति बनाये जिसके तहत
गरीब तथा कम आय वाले लोगों को शहरों में आवासीय सुविधा मिल सके। इसके लियं
पंजाब , हरियाणा , दिल्ली बैंक आफ कामर्स द्वारा हरियाणा के एक ब्लू पॉउट बनाया
गया है। सुश्री शैलजा आज अंबाला में ससते योग्य आवास ए ब्लू प्रिट आफ हरियाणाद
सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथ्रि बोल रही थी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत
विकसित भूमि में से 20 से 25 प्रतिशत भूमि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों व कम आय
वालों के लिये आरक्षित होगी और नगर निगम व पालिकायें बजट का 25 प्रतिशत गरीबों
की सुविधायें जुटाने पर खर्च करेंगी।
------------------------------------
मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि राष्ट्रीय स्कूल स्वच्छता पहल
के अंतर्गत स्कूलों के लिए साफ सफाई के व्यावहारिक पहलू पर ध्यान देना अनिवार्य
बनाया जायेगा। कल राष्ट्रीय स्कूल स्वच्छता की वेबसाइट का शुभारंभ करते हुए श्री
सिब्बल ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य है के व्यवहार में बदलाव लाना। उन्होंने आशा
व्यक्त की कि इस कार्यक्रम ये देश के सभी नागरिकों को खुले में शौच की आदम से
छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत व्यक्तिगत सफाई , सुरक्षित
पेयजल और हरियाली के संरक्षण को बढ़ावा दिया जायेगा।
-----------------------------------
दूरवर्ती शिक्षा परिषद डेक के निदेशक ड भारत भूषण ने कहा है कि किसी भी
विश्वविद्यालय को दूरस्थ शिक्षा में कोर्स संचालित करने के लिये परिषद से मान्यता लेना
वैधानिक रूप से जरूरी है। इसके बगैर दूरवर्ती शिक्षा प्रणाली से दी गई उपाधि या
प्रमाणपत्र मान्य नही होगा। ऐसा दूरवर्ती शिक्षा को स्तरीय बनाये रखने के लिये किया
गया है। डा भारत भूषण ने यह टिप्पणी , रेडियों सिरसा के कार्यक्रम हैलो सिरसा में
चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में एक भेंटवार्ता में की और स्पष्ट किया कि सरकार व
कानून की निगाह में नियमित कोर्स से मिली डिग्री और दूरवर्ती प्रणाली से मिली डिग्री
दोयम दर्जे की नहीं बल्कि एक समान अहमियत रखती है।
------------------------------------
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने कहा है कि गैर भाजपा और गैर
कांग्रेसी दलों के सहयोग से तीसरे मोर्चे के गठन की संभावना बढ़ रही है और वे
सक्रियता से इस दिशा में काम कर रहे हैं आज कैथल में पत्रकारों से बातचीत में
उन्होंने कहा कि वे रिनंर इस बात के पक्षधर रहे है कि देश में भ्रष्टाचार पर अकुंश लगे
और भ्रष्ट राजनीतियों का सफाया है। कांग्रेस के नेताओं व अधिकारियों को प्रदेश की
आर्थिक स्थिति की चिंता नहीं है और गलत नीतियों के कारण प्रदेश को 52 हजार
करोड़ से अधिक का कर्ज अदा करना है जोकि किसी भी राज्य के आर्थिक ढांचे के लिये
खतरे की घंटी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने सोनिया गांधी के दामाद
को राज्य के विभिन्न मागंो में करोड़ों रूपये की भूमि न्यूनतम रेट पर दिलाई है जिससे
राजस्व में करोड़ों का नुकसान हुआ है। इससे पूर्व श्री चौटाला ने कैथल के व्यापारियों
व छोटे बड़े दूकानदारों को संबोधित करते हुये वादा किया कि सत्ता में आने पर उनकी
सरकार फार्म 38 खत्म कर देगी।
------------------------------------
गुर्जर समाज कल्याण परिषद पंचकुला द्वारा माउंट एवरेस्ट विजेता कुमारी सुनीता सिंह
गुर्जर को परसों गुर्जर भवन पंचकुला में एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया
जायगा। परिषद के प्रधान एस पी सिंह ने बताया है कि कुमारी सुनीता सिंह के माता
पिता भी इस मौके पर सम्मानित होंगे। जिन्होंने कर्ज लेकर अपनी बेटी को पर्वतारोहण
अभियांन के लिये भेजा। राजस्व एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री महेंद्र प्रताप सिंह कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि होंगे।
------------------------------------
गत चौदह महीनों से सुर्खियों में रहा खोखरी तिहरा हत्याकांड की गुत्थी जीद पुलिस ने
सुलझा ली है। जींद के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने प्रेस मींिटंग में बताया कि दो
वर्ष पूर्व खेत में पानी लगाने को लेकर हुई कहासुनी और बदले की भावना के चलते गत
वर्ष नौ दस मई की रात को जिया हुक ने राजेश के परिवार के तीन लोगें की हत्या कर
घटना को अंजाम दिया था।
‘-----------------------------------
राज्य का समाज कल्याण विभाग प्रदेश में चलाई गई सोशल नेटवर्किग स्कीम के महम
विभिन्न क्षेत्रों , राष्ट्र निर्माण व समाज उत्थान के लिये वरिष्ठ नागरिकों की सेवायें लेगा।
स्कीम के तहत पूरे प्रदेश में 65 लाख 60 हजार रूपये खर्च किये जायेंगे। विभागीय
प्रवक्ता के अनुसार सिरसा में योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को सुविधायें देने के
लिये तीन लाख 60 हजार रूपये खर्च किये जायेंगे।
------------------------------------
प्रदेश के सभी रोजगार कार्यालयों द्वारा 18 से 22 जुलाई तक व्यावसायिक मार्गदर्शन
सप्ताह मनाया जायगा। विभागीय प्रवक्ता के अनुसार इसका उद्देश्य , उच्च या उच्चतर
माध्यमिक स्कूलों और कॉलेजों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को रोजगार के अवसरों तथा
प्रशिक्षण की जानकारी देना और उन्हें उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार दिलाने में
मदद करना है। इस दौरान अनुभवी विषय विशेषज्ञ व्याख्यान भी देंगे और व्यवसाय
संबंधित सामग्री प्रदर्शित की जायगी।
------------------------------------

No comments:

Post a Comment