Loading

07 February 2017

डॉ. चौधरी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
सिरसा। सिरसा के प्रसिद्ध वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ओ.पी. चौधरी को सिरसा, फतेहाबाद नेत्र सोसायटी द्वारा आयोजित ओपथा फैस्ट कान्फ्रेंस में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस कान्फ्रेंस में देश भर से सैकड़ों नेत्र रोग विशेषज्ञों ने शिरकत की।
डॉ. चौधरी को सम्मानित करते हुए मंच संचालक ने बताया कि सफेद मोतिया के ऑपरेशन में आंख में लैंस की शुरुआत 1982 में डॉ. चौधरी ने तब सिरसा में की थी जब यह सुविधा भारत के कुछेक शहरों में उपलब्ध थी। यह ऑपरेशन शुरु करने वाले वे सिरसा के पहले नेत्र चिकित्सक हैं तथा इन्होंने नई चिकित्सा प्रणाली व विधियों को सिरसा में सबसे पहले आरंभ करकेे विशेष स्थान वाले नेत्र सर्जन बने। डॉ. चौधरी ने नेत्र विशेषज्ञ के रुप में 49 वर्ष के कार्यकाल में समस्त हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तरप्रदेश व हिमाचल प्रदेश के कई भागों में 500 से ज्यादा नेत्र कैंपों में लगभग सवा लाख नेत्र रोगियों की जांच की तथा 60,000 से अधिक आंखों के निशुल्क ऑपरेशन किए। ऐसा करने वाले वे हरियाणा के एकमात्र चिकित्सक हैं। डॉ. चौधरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे भजनलाल एक विशेष समारोह में स्वर्ण पदक देकर सम्मानित कर चुके हैं तथा 26 जनवरी 2013 के जिला स्तरीय कार्यक्रम में इन्हें उच्च नेत्र सेवा के लिए सम्मानित किया जा चुका है। जापान, रुस, हांगकांग, इंग्लैंड के अनेक नेत्र अस्पतालों व वहां के विशेषज्ञों से ज्ञान का आदान-प्रदान करने वाले डॉ. चौधरी समस्त भारत का भ्रमण व नेत्र विशेषज्ञों के अस्पतालों की कार्यशैली का अवलोकन कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment