Loading

30 January 2011

प्रादेषिक समाचार 29.1.2011

मुख्य समाचारः
ऽ  हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार के बाद राज्य में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की संख्या 14 और
मुख्य संसदीय सचिवों की संख्या 12 हुई।
ऽ  हरियाणा ने आगामी गर्मी और धान मौसम के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति के प्रबंध
किए।
ऽ  केंद्र सरकार प्याज के भाव 22 रूपए प्रति किलो तक लाने के लिए प्रयासरत।
ऽ  भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त का पंडित लखमी चंद के समृद्ध गीत और संगीत का देष
विदेष मे प्रचार प्रसार का आह्वान।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कल के मंत्रिमण्डल के विस्तार में हरमोहिन्दर सिंह चट्ठा को
सहकारिता, किरण चौधरी को आबकारी, राव नरेन्द्र सिंह को स्वास्थ्य और सतपाल सांगवान को
राजस्व विभाग का स्वतंत्र प्रभार सौंपा है। 
हजकां छोड.कर कांग्रेस में आए हॉंसी के विधायक विनोद भ्याणा औेर असंध के विधायक जिले
राम षर्मा को मुख्य संसदीय सचिव की षपथ दिलाई गई। मुख्यमंत्री ने विनोद भ्याणा को
बिजली, जेल, कानून एव विधायी कार्य ओैर जिले राम षर्मा को जनस्वास्थ्य, अभियॉंत्रिकी, मुद्रण
एवं लेखन विभागों की जिम्मा सौंपा । केवल समालखा के विधायक धर्म सिंह छोकर को, जो
हजकां छोड.कर काग्रेस मे षामिल हुए थे, कल के विस्तार में जगह नहीं दी गई। मुख्यमंत्री ने
नारायाणगढ. के विधायक रामकिषन गुर्जर को मुख्य संसदीय सचिव की षपथ दिलाई और उन्हें
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, षिक्षा, न्याय प्रषासन और आतिथ्य सत्कार विभागों का जिम्मा सौंपा।
इस विस्तार के साथ, अब राज्य मंत्रिमण्डल में मुख्यमंत्री सहित कुल चौदह मंत्री हैं जिनमें से
दस कैबिनेट मंत्री और तीन राज्य मंत्री हैं जबकि मुख्य संसदीय सचिवों की संख्या बढ.कर बारह
हो गई है। 
मुख्यमंत्री ने श्री हुडडा ने मत्रिमण्डल के सात मंत्रयों के विभागों में भी फेरबदल किया है। इस
फेरबदल में, महेंन्द्र प्रताप सिह से श्रम, खाद्य आपूर्ति एवं उद्योग विभाग छीन लिए है। उनके
अब पास बिजली और अक्षय उर्जा विभाग रहेगा। इसके अलावा उन्हें तकनीकी षिक्षा विभाग भी
दिया गया है। 
रणदीप सिंह सुरजेवाला को जनस्वास्थ्य, इलेक्ट्रªॉनिक और सूचना टेक्नालॉजी की जगह, उद्योग
और वाणिज्य दिए गए है। परमवीर सिह को सहकारिता की जगह, खानं औेर भूगर्भ विभाग दिए
गए हैं। गीता भुक्कल से स्वास्थ्य और मुद्रण, स्टेषनरी विभाग वापस ले लिया गया है और
इसकी जगह उन्हें औद्योगिक प्रषिक्षण और पुरातत्व व संग्रहालय का कार्यभार दिया गया है। 
------------------------------------
हरियाणा को आगामी गर्मी एवं धान के मौसम में खुले बाजार में बिजली नही खरीदनी पड़ेगी।
आज चंडीगढ़ में हय जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि समय रहते
कदम उठा लेने से अब उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली सप्लाई मिल सकेगी। इससे राज्य के
राजकोष में काफी बचत भी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि रियाणा बिजली खरद केंद्र ने राज्य में
प्रतिदिन साढ़े पॉच हजार से 6 हजार मैगावाट बिजली की मांग का आकलन किया हैं इसमें 14
प्रतिषत की वार्षिक लोड बढ़ेतरी को भी ध्यान में रखा गया हैं अन्य स्त्रोतों से बिजली खरीद न
करने में उचित बैकिंग प्रबन्धन का भी योगदान होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि खुले बाजार में
बिजली 5 से 6 रूपये प्रति यूनिट मिलती है। जबकि बैकिंग के माध्यम से यह लागत 2 से 3
रूपये प्रति यूनिट होगी। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष बिजली संयंत्र झज्जर की तीन इकाइयां
षुरू हो जाने से भी राज्रू में बिजली की सप्लाई की स्थिति बहुत बेहतर हो जाएगी।
---------------------------------
युवाओं की भारतीय थल सेना में भर्ती होने के लिए आकर्षित करने के उद्देष्य से थल सेना
द्वारा 5 व 6 फरवरी को भिवनी के भीम स्टेडियम में सैन्य मेला 2011 आयोजित किया जाएगा।
मेले का षुभारम्भ थल सेना प्रमुख श्री वे के सिंह व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा 5 फरवरी को
करेंगे। भिवानी के उपायुक्त श्री आर सी वर्मा ने बताया  कि इस मेले के आयोजन के लिए
प्रषासन सेना का पूरा सहायोग कर रहा है। मेले में युवा पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए
सैनिकों द्वारा उन्हें नवीनतम हथियारों तकनीकों तथा पूर्व सैनिकों के षौर्य के बारे में जानकारी
दी जाएगी। 
------------------------------------
सांस्कृतिक विरासत को संजोए संस्कृति एकसप्रेस गाड़ी देष के कई षहरों में भ्रमण करने के
बाद कल रविवार को प्रातः साढ़े 5 बजे पानीपत स्टेषन पहुंचेगी। साहित्य के नोबेल पुरस्कार
विजेता गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर की 150 वीं जयंती पर चलाई गई इस प्रदर्षनी गाड़ी के माध्यम
से गुरूदेव के जीवन से संबंधित जानकारी लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है। पानीपत में दो दिन तक ठहरने के बाद यह गाड़ी पहली फरवरी रात साढ़े सात बजे अगले पड़ाव के लिए
रवाना हो जाएगी।
------------------------------------
खाद्य, उपभोक्ता एवं न वितरण मामलों के मंत्री प्रो. के वी ोिमस ने कहा है कि ब्याज की कीमत
कम करके 22 रूपए प्रति किलोग्राम तक लाने के प्रयास किए  जा रहे है। तिरूवन्तप्ररम में
पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बाजार के उतार चढ़ाव के चलते प्याज के
दाम पहले ही 25 रूपए प्रति किलोग्राम तक आ गए है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से दैनिक
प्रयोग की अधिक से अधिक वस्तुएं जन तिरण प्रणाली के माध्यम से बेचने के लिए कहा जाएगा।
श्री थेमस ने बताया कि मूल्य नियंत्रण के प्रभावी उपाय का पता लगाने और अनिवार्य वस्तुओं की
उपलब्धता सुनिष्चित करने के लिए दक्षिणी राज्यों के जन वितरण प्रणाली के मंत्रियों की जोलन
स्तर पर बैठकें की जाएगी।
------------------------------------
हरियाणा के प्रमुख निर्वाचन आयुक्त श्री एस वाई कुरैषी ने कहा है कि पंडित लखमि चंद
हरियाणवी संस्कृति के ष्षेक्स्पीयर थे और यह समय की मांग है कि उन्हें पानीपत के हाली और
पंजाब के बलवंत गार्गाी के समान देष में लोप्रिय बनाया जाए श्री कुरैषी हरियाणा कला परिवद्
द्वारा स्वर्गीय पंडित लखमी चंद की स्मृति में सोनीपत के निकट रार्ड में आयोजित किए जा रहे
दो दिवसीय संगीत रागिनी समारोह के उद्घाटन के अवसर पर कलाकारों और संगीत प्रेमियों
को संबोधित कर रहे थे। हरियाणा सरकार द्वारा पंडित लखमी चंद को मरणोपरान्त सूर्य कवि
का सम्मान प्रदान किया गया हैं कि देष में हरियाणा की संस्कृति को बढ़ावा देने के गंभीर
प्रयास करने के लिए श्री कुरैषी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राव के जनसंपर्क एवं
संस्कृतिक विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य की समृद्ध संस्कृति को बड़े स्तर पर
लोंकप्रिय बनाने की कानक सम्भावनाएं और अवसर हैं परिषद के अध्यक्ष श्री के सी षर्मा ने इस
अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि राज्य में ए एस अधिकारी के तौर पर काम करते हुए श्री
कुरैषी ने हरियाणा की संस्कृति को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। समारोह में
कलाकारों ने पंडित लखमी चंद की रागनियां भी प्रस्तुत की कलाकार उनके सांग और गीतों की
प्रस्तुति भी देंगे।
---------------------------------
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी  ने कहा है कि केन्द्र सरकार, विदेषी
बैकों में जमा काले धन को भारत लाने के बारे गम्भीर नहीं हैं।
सोनीपत के निकट झिझोली गॉव में पार्टी के महिला मोर्चा के तीन दिवसीय प्रषिक्षण षिविर के
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री आडवाणी ने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी,
सत्ता में आती है कि वह सबसे पहले विदेषों में जमा काले धन को वापस देष लाएगी और
विकास कार्यों में इसका उपयोग करेगी। उन्होने कॉंग्रेस नेतृत्व वाली यू पी ए सरकार के
कामकाज की आलोचना की और आरोप लगाया कि सरकार की गलत कार्यप्रणाली केे कारण,
देष मे भ्रष्टाचार के नित नए मामले सामने आ रहे है। उन्होने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात
है कि श्रीनगर के लाल चौक मे, भाजपा नेताओं को राष्ट्रीय ध्वज फहराने नही दिया गया और
कॉंग्रेस और नैषनल कॉन्फ्रेंस की इस मानसिकता ने,  न केवल भाजपा को, बल्कि पूरे
देषवासियों को स्तब्ध कर दिया है।   
------------------------------------

No comments:

Post a Comment