Loading

15 February 2011

News and We : समाचार और हम

15 feb 2011
  • निठारी हत्याकांड में सुरेन्द्र कोली की मौत की सजा पर उच्चतम न्यायालय की मोहर।
    हमारे अनुसार इस तरह के मामले काफी जटिल होते है .अक्सर न्याय पाने में  वर्षों  लग जाते है . एक इंसान होने के नाते हमारा फ़र्ज़ यह बनता है की हम पीड़ितों की मदद करें और उन्हें सही क़ानूनी मार्गदर्शन दिलवाने में भी मदद करें. आजकल चल अदालतें भी है , उनका भी फायदा लीजिये.  हमारी नीतियों के अनुसार हम हमेशा अपराध की खबर को हतोत्साहित करते है  ताकि आपकी नज़र पहले अच्छी खबर पर पड़े. गलतियों से केवल सीखना चाहिए , दुहराना नहीं चाहिए .
     
  • ओड़िशा विधानसभा में करोडों रूपये के दाल घोटाले पर हंगामा।
    सूचना के  अधिकार का इस्तेमाल करें. बेईमानी  को बढ़ावा न दें . मतदान का उपयोग सही उम्मीदवार चुनने में करें. ऐसे उम्मीदवार को मत दीजिये जिसके पास दूरदृष्टी  हो ,आपके सवालों  का जवाब हो . जय-जयकार से बेहतर यह है की आप उनसे अपने इलाके के विकास की रूप -रेखा प्राप्त करें  
  • इक्वाडोर की अदालत ने अमरीकी तेल कंपनी शेवरांन पर अमेजन क्षेत्र के बड़े हिस्से को प्रदूषित करने के कारण आठ अरब साठ करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया।
    अब आप पर्यावरण को अनदेखा नही कर सकते . यह आपकी जिन्दगी से जुड़ा हुआ है . अगर आप यह नही देख पा रहें हैं तो अपनी अगली पीढ़ियों के बारे में सोचें की उन्हें आप जीने के लिए कैसा माहौल उपलब्ध  करवा रहे हैं

 पाठकगण आप भी अपने विचारों से अवगत करवाएं . हम आपके सदा आभारी रहेंगे

No comments:

Post a Comment