Loading

19 January 2014

'चायवाला' बयान को भुनाएगी बीजेपी

narendra modi will launch tea stall campaign

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर दिए गए 'चायवाला' बयान को भाजपा चुनावी हथियार बनाएगी।

नरेंद्र मोदी गुजारात की राजधानी गांधीनगर से चाय स्टॉल अभियान की शुरुआत करेंगे। देश में लगभग हजार जगहों पर पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उनके इस अभियान का सजीव प्रसारण देख सकेंगे।

इस अभियान को घर-घर पहुंचाने के लिए भाजपा के सभी नेता चाय स्टॉलों पर जाकर चाय बेचने वालों से संवाद स्‍थापित करेंगे।

पार्टी ने नरेंद्र मोदी के 'चाय बेचने वाले' की छवि को और सशक्त बनाने और भुनाने का फैसला किया है।

दिल्ली में 17 जनवरी को एआईसीसी की बैठक में अय्यर ने कहा था कि मोदी कभी पीएम नहीं बनेंगे, लेकिन अगर वह एआईसीसी बैठक में चाय बेचना चाहते हैं तो वे उनके लिए जगह की व्यवस्था कर देंगे।

हालांकि कांग्रेस ने अब मणिशंकर अय्यर के इस बयान से खुद को अलग कर लिया है।

No comments:

Post a Comment