Loading

29 January 2011

पुरातन विद्यार्थी परिषद् 30 जनवरी रविवार को


ओढ़ां न्यूज.
    माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में द्वितीय वार्षिक पुरातन विद्यार्थी परिषद् की बैठक 30 जनवरी रविवार को परिषद् के को-आर्डीनेटर डॉ. रघुबीर सिंह प प्रभारी प्राध्यापिका राज परुथी की देखरेख में होगी। यह जानकारी देते हुए कॉलेज प्राचार्या सुनीता स्याल ने बताया कि माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान का बीएड का पहला सत्र 2006-07 में शुरु हुआ था अत: इस बैठक में तब से लेकर अब तक के सभी विद्यार्थी शामिल होंगे। इस विषय में सभी विद्यार्थियों से पत्र व्यवहार हो चुका है। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को एक साथ मिलने का मौका देना एवं कॉलेज के विकास व परिसर को बेहतर बनाने के लिए उनके सुझावों को प्यवहारिक करना तथा निर्देशन व परामर्श देना है। इसमें उनके जीवन, प्लेसमैंटसंबंधी समस्याओं का निदान करना व प्रत्येक क्षेत्र नियुक्ति, चयन व समायोजन संबंधी जानकारी दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment