Loading

29 January 2011

प्रादेषिक समाचार 28.1.2011

मुख्य समाचारः


ऽ  हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का पद से इस्तीफा। चार विधायकों को सर्व श्री
हरमोहिन्दर सिंह चट्ठा, राव नरेंद्र सिंह, सतपाल सांगवान और श्रीमती किरण
चौधरी को मंत्री पद की षपथ दिलाई गई।

ऽ  राष्ट्रपति प्रतिभादेवी सिंह पाटिल ने चिकित्सकों से कन्या भू्रण हत्या रोकने का
आह्वान किया है।

ऽ  हरियाणा के केंद्र सरकार से समोकित बाल विकास योजना अंतर्गत आंगनवाड़ी के
निर्माण में किचन षैडस, पेंयजल और षौचालय मुहैया करवाने का आग्रह किया
है।

ऽ  वन विभाग के कार्यकारी स्टाफ को पुलिस विभाग की तर्ज पर पदोन्नति देने के
प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी।


मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चार नये विधायकों को अपने मंत्रिमंडल में षामिल
किये गये विधायकों में पूर्व विधायक हरमोहिन्दर सिंह चट्ठा, तोषाम से विधायक  एवं
पूर्व मंत्री किरण चौधरी, नारनौल से विधायक राव नरेन्द्र सिंह और दादरी से विधायक
सतपाल सांगवान षामिल हैं आज राजभवन में आयोजित षपथ ग्रहण समारोह में
हरियाणा की मुख्यसचिव उर्वषी गुलाटी ने इन विधायकों के नामों की घोषणा की जिन्हें
बाद में राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाड़िया ने पद और गौपनीयता की षपथ दिलाई। हमारे
चंडीगढ़ के संवाददाता अष्विनी षर्मा ने बताया है कि इन मुत्रियों के विभागों के बारे में
अभ कोई सूचना नही मिली है। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरमोहिन्दर सिंह चट्ठा
ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है। आज श्री चट्ठा अपना त्याग पत्र राज्यपाल श्री
जगन्नाथ पहाड़िया को सौपा जिसे स्वीकार कर लिया गया है तथा विधानसभा अध्यक्ष
चुने जाने तक श्री अकरम खान कार्यवाहक अध्यक्ष का पद भार संभालेंगे।
गौरतलब है कि मंत्रिमंडल में षामिल की गई श्रीमती किरण चौधरी मुख्यमंत्री से मतभेद
के चलने लगभग डेढ़ साल बाद मंत्रिमंडल में षामिल की गई है। जबकि हजंका छोड़कर
आये राव नरेंद्र सिंह और सतपाल सांगवान मंत्रिमंडल में जगह दी गई हैं। देर षाम दो
मुख्य ससंदीय सचिवों को हरियाणा भवन में षपथ दिलाये जाने की भी सूचना है।
------------------------------------

राष्ट्रपति प्रतिमा देवी सिंह पाटिल ने चिकित्सा समुदाय का आहवान किया है कि कन्या
भू्रण हत्या की प्रवृति को खत्म किया जाए। नई दिल्ली में इडियन रेडियोलिजीस्ट और
इमेजिग एसोसिएषन के 64 वें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुये श्रीमती पाटिल ने
डाक्टरों से अपील की कि प्रसव से पहने भू्रण के लिंग का पता लगाने वाले परीक्षण को
रोका जाए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ गैरकानूनी ही नही बल्कि सामाजिक तौर पर
अनैतिक व हानिकारक भी हैं। राष्ट्रपति ने चिकित्सा से जुड़े सभी लोगों से अपील की है
कि स्वास्थ्य सेवाओं को कुषल और सस्ता बनासा जाये। इस मौके पर बोलते हुये राज्य
स्वास्थ्य मंत्री दिनेष त्रिवेदी ने कहा कि सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायंे देने के
लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने रेडियोंलिजीस्ट से अपने परीक्षण केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में भी
स्थापित करने को कहा।
-----------------------------------

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती पर लोगों
को विषेषकर युवाओं को इस महान देषभक्त के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा है।
उन्होंने आज लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पषु विज्ञान विष्वविद्यालय हिसार के
परिसर में लाला लाजपत राय की याद में एक प्रतिमा की स्थापना की । षेरे पंजाब के
नाम से विख्याम लाला लाजपत राय की इस प्रतिमा का अनावरण विष्वविद्यालय
हिसार में उनकी जयंती पर आयोजत एक कार्यक्रम के दौरान किया गया। इस अवसर पर दोनों
महाविद्यालयों की सभी संकायों के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
------------------------------------
 
उधर भिवानी में भी लाला लाजपतराय की एक सौ छियालिसवी जयंती आज भिवानी में
धुमधाम से मनाई गई। भिवानी के गणमान्य व्यक्तियों ने लाला लाजपत राय चौक पर
उनकी आदम कद प्रतिमा को पुष्प अप्रित कर उन्हें याद किया। 28 जनवरी 1865 को
पंजाब के मोगा जिले में जन्मे लाला लाजपतराय ने उन्नीस सौ अठाईस में साईमन
कमीषन के विरोध में अपने षरीर पर अग्रेजों की लाठियां खाई तथा देष की आजादी के
लिए अपने को देष पर न्योछावर कर दिया। भिवानी के विधायक धनष्याम सर्राफ ने
बताया कि लाला लाजपत राय के बलिदान को देष भुला नहीं सकता। इस अवसर पर
पूर्व मंत्री रामभजन अग्रवाल सहित अनेको सामान्य व्यक्तियों ने लाला लाजपत राय के
जीवन दर्षन पर अपने विचार व्यक्त किऐ।
------------------------------------

सरकार ने डीजल के मूल्यों से नियंत्रण हटाने की संभावना से इंकार किया हैं नई दिल्ली
में पत्रकारों से बातचीत में पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने कहा कि ऐसा करना
राजनीतिक और व्यवहारिक रूप से संभव नहीं हैं। श्री रेड्डी ने महाराष्ट्र में मालेगांव के
अपर जिलाधिकारी यषवंत सोनावणे को कथित रूप  से केरोसीन माफिया द्वारा जिंदा
जलाये जाने के मद्ेदनजर हालात का जायजा लेने के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने मिट्टी के तेल की मिलावट और चोरी रोकने के लिए कई
फैसले किये है। इनमें अगले छह महीनों में बेहतर मार्कर प्राणाली दोबारा लागू करना,
तेल टैंकरों में जीपीएस प्रणाली लगाना और ऑनलाइन सूचनाएं देना षामिल है।
------------------------------------

हरियाणा ने केंद्र से कहा है कि वह समेकित बाल विकास योजना में बदलाव कर के
उेसी आंगनवाड़ी बनवाये जिनमें कि वन षैड, षौचालय और पेयजल की सुविधा हो तथा
इनके लिये राज्यों कसे वित्तीय मदद भी दी जाये। नई दिल्ली में महिलाओं बाल विकास
प्रभारी राज्य मंत्रियों के सम्मेलन में यह सुझाव देते हुये राज्य की स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती
गीता भूक्कल ने कहा कि भारत सरकार मिड डे मिल कार्यक्रम के तहत पहले ही 75
हजार रूपये की दर से प्रति किचन ष्षेड उपलब्ध करा रही है।  आईसीडीएस के तहत 6
वर्ष तक के बच्चों को कवर किया जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आंगनवाड़ी
केंद्रों की सवधारण के व्यापक बदलाव जाते हुये गत दो वर्षो में इन पर 90 करोड़ रूपये
खर्च किये हैं इससे बच्चों सामान को भंडारण, पोषक, व्यजंन तथा आकर्षक फर्नीचर
आदि की व्यवस्था की गई है।
------------------------------------

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वन विभाग के कार्यकारी स्टाफ को पुलिस विभाग की
पद्धति पर समय बद्ध पदोंन्नति देने के वन विभाग के प्रस्ताव को स्वीकति दे दी हैं
कैप्टन यादव ने बताया कि इससे विभाग की चिर लंबित मांग पूरी हुई है और इस
पदोन्नति नीति के क्रियान्वयन से कोई वित्तीय बोझ भी नही पड़ेगा। नीति का मुख्य
उद्धेष्य पदोन्नति में बाधाओं को दूर करना है।
------------------------------------

बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निवारण  के लिये दक्षिण निगम द्वारा कल
29 जनवरी को कार्यलय परिसर बरवाला, पजुआना, गांव ईषरवाल, एन आई टी
फरीदाबाद व डिवीजन कार्यलय परिसर नं पांच में बिजली बैठके लगाई जायेगी। यहां
सुबह दस बजे से षिकायतों का पंजीकरण के षुरू होगा और उनके निवारण के लए
मुख्य महाप्रबधंक व संबंधित अधिकार उपलब्ध होगे।
------------------------------------

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने जिला पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र,
करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक , जींद और झज्जर में 29 और 30 जनवरी जोकि
राज्य में अवकाष दिवस है और अपने सभी नकद संग्रहण केंद्र 
दोपहर 12 बजे तक खोलने का वायदा किया है।
------------------------------------
 

No comments:

Post a Comment