ओढां न्यूज.
सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत खंड मुख्यालय ओढ़ां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए शनिवार को नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया।जांच शिविर में सामान्य अस्पताल सिरसा से आए विशेष चिकित्सकों डॉ. वसीर, डॉ. अमनदीप मित्तल, डॉ. अमित नारंग व उनकी सहयोगी टीम ने 90 के लगभग विशेष अवश्यकता वाले छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें नि:शुल्क उपचार, दवाईयां, सहायक सामग्री, उपकरण व आवश्यकतानुसार शल्य चिकित्सा उपलब्ध करवाते हुए मौके पर ही प्रमाणपत्र भी दिए।
इस शिविर के आयोजन में एबीआरसी राजकुमार, प्रह्लाद मल्हान, कैंप आप्रेटर मनोज कुमार, लेखा लिपिक सुनीता, यशराज, अजीत विशेष अध्यापक एवं खंड ओढ़ां के अन्य अध्यापकों ने अहम योगदान दिया।
छायाचित्र: शिविर में विशेष बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करते चिकित्सक।
No comments:
Post a Comment