Loading

23 December 2010

शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुखद समापन
 
 ओढ़ां न्यूज़
    माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां के शिक्षण सत्र 2010-11 के अंतर्गत चल रहे 21 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को सुखद समापन हो गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के 10 स्कूलों को चुना गया जिनमें महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं ने पढ़ाया।
    इन में से राजकीय उच्च विद्यालय आनंदगढ़ में प्रवक्ता बिमला साहू, राजकीय मिडल स्कूल रोहिडांवाली में प्रवीण लता, राजकीय उच्च विद्यालय खयोवाली में प्रवक्ता राजरानी, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पन्नीवाला मोटा में डॉ. रघुवीर सिंह, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ओढ़ां में दीप्ति रेडू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में सुषमा रानी, माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल ओढ़ां में डॉ. सुभाषचंद्र, राजकीय ब्वायज प्राथमिक पाठशाला ओढ़ां में सोनू गुप्ता तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला ओढ़ां में प्रीती अध्यक्ष रही। इन समापन कार्यक्रमों में स्कूल के विद्यार्थियों को पेंसिलें एवं रबड़ बांटी गई एवं सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को धन्यवाद पत्र दिए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता स्याल ने सभी स्कूलों को सहयोग देने हेतु धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment