Loading

03 January 2020

उपमंडल पत्रकार संघ की विशेष बैठक आयोजित

ओढां
उपमंडल पत्रकार संघ कालांवाली की विशेष बैठक ओढां में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संघ के महासचिव अशोक गर्ग ओढां ने की। बैठक में सर्वप्रथम पत्रकार नरेश गर्ग की माता कौशल्या देवी और पत्रकार गुरमीत सिंह खालसा की दादी जंगीर कौर के निधन पर शोक व्यक्त करके दो मिनट का मौन रखा गया। तदुपरांत विनोद अरोड़ा कालांवाली, पवन मेहता बड़ागुढा और गोपाल शर्मा रोड़ी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए तीनों को संघ में शामिल किया गया। इस अवसर पर संघ की आगामी गतिविधियों बारे विचार विमर्श के दौरान फरवरी माह में मंडी कालांवाली में मैडिकल कैंप लगाने के विषय में चर्चा की गई जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई।

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र पन्नीवालिया ने उपस्थित पत्रकारों को सकारात्मक पत्रकारिता संबंधी अनेक टिप्स देते हुए बताया कि हमेशा निजी हितों से ऊपर उठकर देश व समाज के हित में लिखना चाहिए। इस बैठक में प्रधान बिल्लू यादव, संरक्षक जगतार सिंह तारी, मुख्य सलाहकार भूपेंद्र पन्नीवालिया, महामंत्री अशोक गर्ग, उपप्रधान संदीप जैन, कोषाध्यक्ष कृष्ण जिंदल, रेशम सिंह बड़ागुढ़ा, हरविंद्र सिंह गिल, जसपाल तग्गड़, अमित झुंझ और सतीश गर्ग सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

छायाचित्र: 3ओडीएन1.जेपीजी-ओढां। बैठक में भाग लेते उपमंडल पत्रकार संघ के पदाधिकारी व सदस्य।

No comments:

Post a Comment