Loading

19 July 2011

प्रादेशिक समाचार 19.07.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* भारत साक्षरता मिशन कार्यक्रम के तहत देश में 7 करोड़ नए लोगों को साक्षर बनाने का लक्ष्य निर्धारित
किया गया है ।
* हरियाणा में दो उच्च तकनीक सब्जी, पौध उत्पादन इकाइयां स्थापित की जाएगी ।
* देश में कैन्सर, मधुमेह और हृदय रोग से पिड़ित 5 करोड़ लोगों की अगले महीने के अंत तक जांच कर
ली जाएगी ।
* दिल्ली की एक अदालत ने आय से अधिक संपति रखने के मामले में अभय चौटाला के खिलाफ मुकदमा
चलाने के आदेश दिये हैं ।
भारत साक्षरता मिशन कार्यक्रम के तहत देश में 7 करोड़ नए लोगों को साक्षर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया
गया है, जिसमें 6 करोड़ महिलाए शामिल हैं । कार्यक्रम के तहत 1 करोड़ 4 लाख लोगों को रोजगार पर
प्रशिक्षण भी दिया जाएगा । राष्टीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण के महानिदेशक श्री जगमोहन सिंह ने करनाल में
राज्य स्तरीय कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि शिक्षा के वचित 15 वर्ष से
अधिक आयु के व्यक्तियों को साक्षर करने के उद्देश्य से राष्टीय साक्षरता मिशन शुरू किया गया है जो देश के
कुल 373 जिलों में चलाया जाएगा जहां महिला साक्षरता दर 50 प्रतिशत के कम है । इस अवसर पर हरियाणा
स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रदेश के 5 जिलों हिसार, कैथल, फतेहबाद, जीन्द और
करनाल में भारत साक्षरता मिशन सुचारू रूप से चल रहा है ।
-------------------------------
प्रदेश में सार्वजनिक क्षेत्र में उच्च तकनीक सब्जी, पौध उत्पादन इकाइयां स्थापित की जाएगी । राज्य
बागवानी विकास एजेन्सी के निदेशक ने बताया कि इसके अतिरिक्त फर्मो की सेवाए ली जाएगी । उन्होंने बताया
कि यह फर्में सब्जी की पौध तैयार करने के लिए ढांचागत सुविधाए प्रदान करेंगी जिसके तहत बिजाई मशीन, ग्रीन
हाउस व पैक हाउस निर्माण भी शामिल हैं । इच्छुक फर्मो को इस क्षेत्र में कम से कम 3 वर्षों का अनुभव और
उनका वाषिक कारोबार एक करोड़ से अधिक होना चाहिए ।
------------------------------------
फतेहबाद जिले में सम्पूर्ण ग्रामीण सवरोजगार योजना के तहत दो करोड़ 20 लाख रूपये खर्च करके 164
स्वयं सहायता समूह को सहायता प्रदान की है । एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गत महीने इस योजना के
तहत 26 लाख रूपये की राशी प्रदान की गर्इ्र । गत वित्तीय वर्ष के तहत महात्मा गांधी राष्ट््रीय ग्रामीण ग्रान्टी
योजना के तहत 13 करोड़ रूपये से अधिक की राशि खर्च करके 796 कार्य पुरे किये गये ।
इधर इंदिरा गांधी आवास योजना के अर्न्तगत वितीय वर्ष 2010-11 के दोरान 1088 मकानों के लिये 4 करोड़ 84
लाख 80 हजार रूपये का अनुदान दिया गया ।
-----------------------------------
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में धार्मिक महत्व के स्थानों, तीर्थ तथा पवित्र स्थलों में सुरक्षा प्रबन्धों के लिये एक
राज्य स्तरीय कमेटी गठित की है । कमेटी धार्मिक स्थलों के संभावित खतरों की समीक्षा करेगी और सुरक्षा तंत्र
के संचालन के लिए ऐसे दिशा-निर्देश जारी करेगी जो इस प्रकार पहचान किये गए खतरों से निपटने के लिये
विभिन्न धार्मिक स्थलों पर उपलब्ध होना चाहिये । कमेटी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा स्थिति की आवधिक आधार पर
समीक्षा करेगी और ऐसी सिफारिशें करेगी जो सुरक्षा स्तर को वांछित तक बढ़ाने के लिए आवश्यक होंगी ।
---------------------------------
देश में कैन्सर, मधुमेह और हृदय रोग से पिड़ित 5 करोड़ लोगों की अगले महीने के अंत तक जांच कर ली
जाएगी । नई दिल्ली में इन मरीजों के लिये सामुहिक जांच अभियान की शुरूवात करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं
परिवार कल्याण मंत्री गुलाब नबी आजाब ने कहा कि इस साल सितम्बर संयुक्त राष्ट््र के विशेष अभियान में भाग
लेने के पहले हमें यह लक्ष्य प्राप्त करना होगा । उन्होंने बताया कि इन बीमारियों को रोकने के लिए चलाये जा
रहे इस राष्टीय कार्यक्रम पर लगभग 12 अरब 30 करोड़ रूपये खर्च किये जाएगे । उन्होंने यह भी बताया कि यह
कार्यक्रम प्रयोग के तौर पर 21 राज्यों के 100 जिलों में शुरू किया गया है ।
--------------------------------
स्कूली बच्चों में विज्ञान के प्रति नई सोच पैदा करने के उद्देश्य से भिवानी में 3 द्विवसीय विज्ञान प्रर्दशनी
आयोजित की गई जिसमें जिले के 10 खण्डों के 400 बच्चों ने हिस्सा लिया इसका आयोजन केन्द्रीय तकनीकी
मंत्रालय व राज्य शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया । इस प्रर्दशनी के माध्यम से स्कूली बच्चों ने ग्लोबल
वार्मिंग, उर्जा सरंक्षण र्प्यावरण एवं जल सरंक्षण भूमि कटाव सहित चिक्त्सिा विज्ञान से जुड़े विषयों पर माडल
प्रस्तुत किये । इस तरह की प्रर्दशनियां सभी जिलों में आयोजित की जाएगी ।
--------------------------------
दिल्ली की एक अदालत ने आय के अधिक संपति रखने के मामले में अभय चौटाला के खिलाफ मुकदमा
चलाने के आदेश दिये हैं । सी.बी.आई. के विशेष न्यायधीश पी. एस. तेजी ने मामले की सुनवाई करते हुए अभय
चौटाला के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाने के निर्देश दिये ।
मामले की अगली सुनवाई 30 अगस्त को होगी । इस के पूर्व सी.बी.आई. ने दिल्ली, हरियाणा,राजस्थान, हिमाचल
प्रदेश, उत्राखण्ड और चण्डीगढ़ में चौटाला परिवार के 24 परिसरों की तलाशी भी ली जिस दौरान उसे 13 लाख
रूपये नकद मिले थे और उसने एक करोड़ 34 लाख रूप्ये के 5 बैंक खाते सील कर दिये थे ।
-------------------------------

No comments:

Post a Comment