Loading

24 February 2018

क्लब द्वारा बेटियों को सम्मान दिए जाने की ये मुहिम

बेटियों की शादी में दिया गृह उपयोगी सामान
ओढ़ां
श्री कबीर धर्मशाला, ओलम्पिक फुटबाल एंड स्पोर्टस युवा कल्ब, ग्राम सुधार युवा मंडल व लेबर युनियन के सदस्यों द्वारा गांव पन्नीवाला मोटा में एक जरूरतमंद परिवार की तीन बेटीयों की शादी में तीन सिलाई मशीन व अन्य घरेलु सामान दिया गया।
कल्ब प्रधान संदीप ने बताया की सभी क्लब सदस्यो के सहयोग से बेटियों के मान सम्मान में अब तक अनेक बेटीयों को उनकी शादी में जरूरत का समान दिया गया है। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा बेटियों को सम्मान दिए जाने की ये मुहिम सन 2015 से चलाई जा रही है जिसे ग्रामीणों की ओर से भी आवश्यक प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इस मोके पर कल्ब प्रधान संदीप किराड़, कल्ब प्रधान भजन लाल, कबीर कमेटी सदस्य छिन्दा राम ठेकेदार, लेबर युनियन प्रधान लाला राम व नरेश डुडी, राजेन्द्र किराड़, प्रहलाद डुडी, मगल सैन किराड़, सुखराम खरोड, मांगेराम नायक, मास्टर राजेन्द्र वर्मा, दीपक महेश्वरी, माणा राम वाल्मिकी, रविन्द्र कस्वां, सुरेन्द्र डुडी, संदीप खरोड, प्रवीन कुमार, विजय कुमार, विक्रम कुमार, रवि सोढी, रामदास, विजय सोढी़ और प्रवीण कस्वां सहित अनेक गणमान्य लोग मौजुद रहे। वहीं दूसरी ओर ओढ़ां के श्री सालासर यात्री संघ के प्रधान हरीराम गोयल कस्बे की तीन गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग दिया।

No comments:

Post a Comment