Loading

22 February 2018

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

पांचवीं में खुशप्रीत, चौथी में खुशपिंद्र तथा तीसरी में सुखचैन रहे प्रथम
ओढ़ां
राजकीय प्राथमिक पाठशाला ओढ़ां में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षक रिछपाल सिंह गोदारा ने अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष 21 फरवरी को मनाए जाने वाले इस मातृभाषा दिवस को 17 नवंबर 1999 को यूनेस्को ने स्वीकृति दी थी। उन्होंने बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व में भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिता को बढ़ावा देना है।

मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में कक्षा तीसरी, चौथी और पांचवीं के विद्यार्थियों के लिए मातृभाषा विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता परिणाम के अनुसार कक्षा पांचवीं में खुशप्रीत ने, चौथी में खुशपिंद्र ने तथा तीसरी में सुखचैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों सहित प्रत्येक कक्षा में प्रथम के साथ साथ द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यापक श्रीओम शर्मा, सतीश शर्मा, रमेश चंद्र, राम सिंह कुलरिया, रेणुबाला, नीलम रानी और रजनी देवी सहित सभी स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment