Loading

25 February 2018

ओढ़ां पहुंचने पर स्वामी विजयानंद गिरी का भव्य स्वागत

ओढ़ां
श्री श्री 108 बाबा संतोखदास गऊशाला ओढ़ां के श्री राधाकृष्ण मंदिर में पधारने पर स्वामी विजयानंद गिरी का ग्राम पंचायत, गऊशाला कमेटी, श्री राधाकृष्ण मंदिर सेवा समिति व गणमान्य लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं के समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने सत्संग के तीन प्रकारों का विवेचन करते हुए सत्संग का महत्व बताया। कथास्थल पर स्वामी जी के बताए अनुसार व्यवस्था करते हुए कथास्थल के पंडाल को गाय के गोबर से पोतकर शुद्ध किया गया तथा स्वामी जी के निवास से लेकर कथास्थल तक पूरे मार्ग को साफ सुथरा बनाया गया। इस मौके पर श्री हनुमत सेवा समिति के प्रधान जोतराम शर्मा, गऊशाला के पूर्व प्रधान पलविंद्र चहल, मंदर सिंह सरां, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अमीरचंद मेहता, सरपंच कृष्णलाल सहित ग्राम पंचायत सदस्य गौशाला कमेटी सदस्य, श्री सालासर यात्री संघ सदस्य और श्री राधाकृष्ण मंदिर कमेटी सदस्य मौजूद थे।

छायाचित्र: सत्संग स्थल के लिए गोबरयुक्त मिट्टी का लेप तैयार करते श्री हनुमत सेवा समिति प्रधान जोतराम शर्मा एवं कथास्थल की पुताई करती श्रद्धालु महिलाएं।

No comments:

Post a Comment