Loading

27 February 2018

आईटीआई अनुदेशकों ने मांगों के लिए गेट मीटिंग कर किया रोष प्रदर्शन

ओढ़ां
आईटीआई अनुबंधित एवं नियमित अनुदेशक संयुक्त कार्य समिति के बैनर तले आईटीआई ओढ़ां के अनुदेशकों ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में भोजन अवकाश के समय गेट मीटिंग कर रोष प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर कर्मचारी नेता राकेश कुमार ने कहा कि उचित चयन प्रक्रिया से चयनित विभाग में वर्षों से कार्यरत अनुबंधित अनुदेशकों को सरकार नियमित भर्ती करने से पूर्व पॉलिसी बनाकर नियमित करे तथा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञापन वापिस लिया जाए। इसके अतिरिक्त अनुबंधित अनुदेशकों को मंहगाई भत्ते, एरियर तथा एलटीसी का अबिलंब भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा औद्योगिक प्रशिक्षण तकनीकी कर्मचारी संघ की विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिवऐके सिंह आईएएस की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री से पिछले वर्ष 18 जनवरी को आठ मुद्दों पर वार्ता हुई थी जिनमें से पांच मांगे मौके पर मानने के साथ मुख्यमंत्री महोदय ने शेष मांगों को भी लागू करने का भरोसा दिया था। लेकिन एक वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के उपरांत किसी भी मांग को लागू करने के लिए कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है, जिससे आईटीआई के सभी कर्मचारियों में भारी रोष है। इन मानी गई मांगों में वर्ग अनुदेशक तथा प्रधानाचार्य के रिक्त पद शत प्रतिशत पदोन्नति से भरना शामिल थी। उन्होंने कहा कि सरकार अनुबंधित अनुदेशकों की सेवाएं बरकरार रखने और उन्हें पॉलिसी बनाकर नियमित करने तथा नियमित आईटीआई अनुदेशकों की गत वर्ष 18 जनवरी को मानी गई मांगों को लागू करने के संबंध में 16 मार्च से पूर्व कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो आईटीआई ओढ़ां का प्रत्येक अनुदेशक 17 मार्च के फरीदाबाद महापड़ाव में भाग लेगा। इस रोष प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने वालों में सतनाम सिंह, रंजीत कुमार, राकेश कुमार, सुरजीत कुमार, अजय, दिनेश, प्रमोद व ममता रानी मौजूद थे।

छायाचित्र: 26ओडीएन1.जेपीजी-ओढ़ां। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते अनुदेशक।

No comments:

Post a Comment