Loading

28 February 2018

ग्राम पंचायतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

ओढ़ां
हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत संस्थान के प्रशिक्षक बलवान सिंह और विनोद कुमार ग्राम पंचायतों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 26 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित किया जा रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत खंड ओढ़ां की सभी ग्राम पंचायतों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत गांव के सतत् विकास के लिए गरीबी दूर करने, शून्य भुखमरी, पशुपालन व खेती बाड़ी, अच्छा स्वास्थ्य, लिंग समानता, स्वच्छ पेयजल, सफाई, रोजगार, सामाजिक समानता, बदलता वातावरण तथा विकास के लक्ष्य में सबकी भागीदारी, गांव के विकास के लिए आमदन के संसाधनों, मनरेगा, राज्य योजना स्कीम तथा सामुदायिक सहयोग आदि के बारे में बताया जा रहा है। ग्राम पंचायत योजना बनाने के लिए गांव में कार्य समूह का गठन भी होगा। इस प्रशिक्षण में पंच, सरपंच, स्कूल अध्यापक, लाइन विभागों के एडीओ, पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड, आशा वर्कर, एएनएम, साक्षर महिला समूह, स्वयं सहायता समूह और सेवानिवृत कर्मचारी भाग ले रहे हैं। इन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत हर ग्राम पंचायत के 10-12 लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस मौके पर एसईपीओ भूपसिंह, क्र्लक राजेश शर्मा, सचिव रामचंद्र व देवीलाल, सरपंच लखबीर कौर ओढ़ां, शाम लाल पिपली, मैंगल सिंह, अमनदीप सिंह, गुरमीत सिंह, धमेंद्र पाल टप्पी सहित गांव जंडवाला जाटान, सालमखेड़ा, किंगरे, मिठडी आदि अनेक गांवों के पंच व सरपंच मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment