ओढ़ां
एक परिवार एक परिंदा कार्यक्रम के तहत ओलंपिंक फुटबॉल एंड स्पोर्टस युवा क्लब तथा ग्राम सुधार युवा मंडल द्वारा कबीर धर्मशाला पन्नीवाला मोटा में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के अंतर्गत पेड़ों पर पानी सकोरे लगाने की मुहिम चलाई गई।
इस अवसर पर क्लब प्रधान भजनलाल व मंडल प्रधान संदीप कुमार ने कहा कि गर्मियों में पशु पेड़ व परिंदे प्यासे न रहें इसलिए क्लब सदस्यों द्वारा पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्यासे की प्यास बुझाना सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वेअपने घरों की छतों व बगीचों में पानी के सकोरे रखकर उनके लिए पानी का प्रबंध करें। ग्रामीणों ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी को इसमें सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर क्लब प्रवक्ता राकेश वर्मा, नवाब खान, रामकुमार, राजेश कुमार, अजय कुमार, शंकरलाल, बंसीलाल, महेश कुमार, प्रवीण कुमार, प्रदीप कुमार, रोहताश कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment