Loading

20 February 2011

लूट की योजना बनाते चार घरे

 ओढां  न्यूज.
   ओढ़ां पुलिस ने लूट की योजना बनाते चार लोगों को गाड़ी सहित दबोच लिया है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ओढ़ां हीरा सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे उन्हें मुखबिरी मिली कि गांव चोरमार के निकट नहर के पास कच्चे रास्ते पर एक टीले की ओट में एक सफेद रंग की सूमो गाड़ी में 4 लोग मौजूद हैं जो किसी को लूटने की योजना बना रहे हैं। थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ तुरंत छापा मारकर उन चारों को काबू कर लिया जिनकी पहचान सदर थाना हिसार के गांव पीरांवाली निवासी रणजीत सिंह, लखविंद्र सिंह, सतनाम सिंह उर्फ काला और जोगिंद्र उर्फ गिंदर के रुप में हुई। चारों की आयु 25 से 30 वर्ष के मध्य है और वे हरियाणवी व पंजाबी भाषा बोलते हैं। उनके कब्जे से टार्च, रॉड व डंडे बरामद हुए हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ लूटमार करने की योजना बनाने के तहत धारा 398, 401 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है। चारों ने पूछताछ में बताया कि उनके गिरोह का मुख्य सरगना गांव रियोंद जिला फतेहाबाद निवासी भूरा सिंह है और जो उनके पीछे आने वाला था। उन्होंने बताया कि वे पुलिस की नकली वर्दी पहनकर वाहनों को लूटते हैं और भूरा सिंह वर्दियां लाने वाला था। उन्होंने बताया कि भूरा सिंह नकली नोटों और नोट दोगुने करने का काम भी करता है। रणजीत सिंह पर हिसार में चोरी का मामला दर्ज है जबकि शेष तीनों पर भी नाजायज शराब बेचने और मारपीट के मामले दर्ज हैं।

 पकड़े गए आरोपी ओढ़ां पुलिस के साथ।

No comments:

Post a Comment