Loading

05 June 2017

केंद्रीय सहकारी बैंक की ओर से ओढ़ां में लगाया गया वित्तीय शिविर

ओढ़ां
दी सिरसा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा ओढ़ां शाखा में वित्तीय शिविर लगाया गया जिसमें सहकारी बैंक सिरसा के चेयरमैन सुरेंद्र नेहरा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए।

सहकारी बैंक चेयरमैन सुरेंद्र नेहरा ने जनहित में बैंक द्वारा जारी उपऋण योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर शिविर के अध्यक्ष भारतीय रिर्जव बैंक चंडीगढ़ से विजय कुमार कक्कड़ सहित पंजाब नैशनल बैंक सिरसा से वित्तीय सलाहकार सुशील गुप्ता और समन्वयक विनय कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को वित्तीय योजनाओं, अटल पैंशन योजना, बीमा योजनाओं तथा बैंक की कैशलेस योजनाओं का लाभ अपने मोबाइल से लेने के बारे किसानों को बताया। इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कंवरजीत सिंह चहल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग ओढ़ां ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ओढ़ां पैक्स कार्यालय में पौधारोपण भी किया गया। मंच संचालन महासचिव व प्रदेश महासचिव मनोहर चुरानियां व इद्रजीत बैनिवाल ने किया। इस मौके पर सहकारी बैंक सिरसा के वाइस चेयरमैन गुरचेत सिंह रोड़ी, पैक्स चेयरमैन सतनाम सिंह, पैकस प्रबंधक पृथ्वीराज डुडी, बूटा सिंह, पूर्व सरपंच दर्शन मलकाना व साधू सिंह व भगवान दास घुकांवाली और सुखदेव सिंह सेल्जमैन सहित अनेक किसान, महिलाएं व ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment